janganmannews

पंण्डोखर सरकार का त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार आज 25 फरवरी से 27 फरवरी तक धर्मनगरी कोटेश्वर धाम मैं तीन दिवसीय कार्यक्रम

नगरी

पंण्डोखर सरकार का त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार आज 25 फरवरी से 27 फरवरी तक धर्मनगरी कोटेश्वर धाम मैं तीन दिवसीय कार्यक्रम जिसमें मानव जीवन की दैहिक भौतिक संसाधनों का समाधान के लिए पधारे हैं जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के संरक्षण में यहां कार्यक्रम संपन्न होगा
नगरी हाईस्कूल मैदान में हेलीकॉप्टर से पंडोखर सरकार के साथ मनोज मंडावी पहुंचे वहां से कोटेश्वर धाम के लिए निकले हाईस्कूल मैदान में जोरदार फूल माला से स्वागत किया गया जहां मौजूद थे विकास बोहरा सचिन भंसाली हरीश मालू निखिल साहू अनिल वाधवानी सुनील निर्मलकर किशन गजेंद्र वही कोटेश्वर धाम में पूरे विधि विधान से स्वयंभू शिवलिंग का अभिषेक पूजा अर्चना किया गया जिस को सफल बनाने में कोटेश्वर धाम समिति के सभी सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं