टीकाकरण महा अभियान सांकरा सफलतापूर्वक संपन्न
नगरी 23/7/2022
नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत सांकरा मैं टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत की गई जहां पूरे सांकरा पंचायत के लोगों ने उत्साह पूर्वक टीकाकरण महा अभियान में शामिल होकर कुछ लोगों ने सेकंड डोज और बूस्टर डोज लगाने के लिए सांकरा के बस स्टैंड के पास वह रंगमंच साथ ही मसान डबरा में मैं कैंप लगाया गया जहां पर संध्या 8:00 तक उन लोग टीका लगाने के लिए पहुंचते रहे 2500 करीब लोगों ने इस अभियान में भाग लेकर टीकाकरण करवाया इस अभियान को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के सरपंच शशि ध्रुव एवं वार्ड पंचों के साथ ग्राम पंचायत के सचिव मदन सेन की आम भूमिका रही जिनके अथक प्रयासों से सफल पूर्वक टीकाकरण महा अभियान सफल हुआ वह इस टीकाकरण अभियान में हॉस्पिटल के स्टाफ की भी आम भूमिका की प्रशंसा की जा रही वही इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद पंचायत नगरी के सीईओ भी उपस्थित रहे