नाहर नाली टूट जाने से किसानों को हुआ काफी नुकसान
नगरी 24/7/2022
किसानों का कहना समय रहते अगर नाहर नाली के मरम्मत नहीं की गई तो यहां फसल उपजाना भी किसानों के लिए संभव नहीं
नुकसानी का मुआवजा किसानों को मिलेगा एक तरफ शासन-प्रशासन किसानों को अच्छा लाभ अर्जित हो बोलकर हर तरह से सुविधा देने की बात करती है और अधिकारियों को किसानों की समस्या सुन जाने के निर्देश देते हैं क्या ऐसी सुविधा दी जाती है
जब किसानों ने बार बार इसकी शिकायत विभाग को की तो क्यों ध्यान नहीं दिया विभाग ने जवाबदेही लोगों के ऊपर होगी कार्रवाई
नगरी सोंडुर जलाशय नयापारा माइनर बनाए गए नाहर नाली पानी के आवक से टूटा गढडोंगरी बेलरगाँव का यह मामला नाहर नाली टूट जाने से किसानों को हो रही है काफी परेशानी नाहर नाली का पानी पूरा खेत में जाने से किसान का फसल जो अभी लगाया हुआ है जो नाहर नाली टूट जाने के चलते नाहर नाली का पानी पूरा खेत में आने से किसान के लगाए गए पूरा फसल चौपट हो गया जिससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहा है वही किसानों का कहना है कि इतने महंगे दामों में बीज लेकर हमने खेत में बीज बोया है मगर नाहर नाली के टूट जाने से पूरा पानी खेत में आ रहा है जिसके चलते खेत में काम करना काफी मुश्किल भरा हो गया है फसल अगर समय से नहीं लगाया जाएगा तो काफी नुकसान इन किसानों को झेलना पड़ेगा वही वहां के किसानों ने बताया कि इसकी जानकारी सिचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को किसानों के द्वारा कई बार दे दिया गए हैं लेकिन अभी तक इसको ना कोई देखने वाला है ना सुनने वाला है आखिर इसको कौन बनाएगा और खेत में हुए फसल का नुकसान कब मुआवजा कौन देगा आखिर अधिकारी कर्मचारी क्यों नहीं देते इस तरफ ध्यान क्या इन क्षेत्रों के लिए अधिकारी कर्मचारियों का कोई दायित्व नहीं बनता वही किसानों ने अधिकारी कर्मचारियों निवेदन किया है कि इस टूटे हुए हर नाली को जल्द बनाया जाए ताकि हम किसान अपनी मेहनत की फसल को उपजा सके जिनके खेतों में पानी घुसने से हुआ नुकसान जयलाल, तुकाराम, लक्ष्मण सिंह ,भरत लाल, खेत कुमार, देवकरण, शालिक राम, सुरेश कुमार, नाहर नाली से लगे समस्त किसान