janganmannews

नगरी विकासखंड के शिक्षकों ने किया अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज

नगरी विकासखंड के शिक्षकों ने किया अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज

*भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आंदोलन का किया गया शंखनाद*
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा नगरी प्रांतीय निर्देशानुसार 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की मांग हेतु अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल,सचिव टीकमचंद सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू एवं प्रांतीय आईटी सेल सदस्य कैलाश सोन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नगरी विकासखंड के शिक्षक रैली निकाल कर हठधर्मी सरकार को सदबुद्धि प्रदान करने भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर आंदोलन का संखनाद किया गया।गौरतलब हो कि सरकार की ओर से महंगाई भत्ता प्रत्येक कर्मचारियों को हर छमाही की दर से साल में दो बार महंगाई भत्ता प्रदान करती है परन्तु राज्य सरकार ने विगत कई वर्षों तक महंगाई भत्ता प्रदान नही कर पाई जिसके कारण केंद्रीय कर्मचारियों और राज्य कर्मचारियों में महंगाई भत्ता का अंतर बढ़ती जा रही है।
प्रत्येक राज्य को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता देने की अनिवार्यता होती है लेकिन छत्तीसगढ़ में विगत 3 वर्ष से राज्य कर्मचारियों को केंद्र के बराबर डी.ए नहीं दिया गया है जिसके कारण छग के प्रत्येक कर्मचारी को प्रतिमाह 4000 से 14000 तक नुकसान उठाना पड़ रहा है।उल्लेखनीय है कि डीए जैसे अपने अधिकार को भी छग के कर्मचारियों को इतिहास में पहली बार आन्दोलन करके मांगना पड़ रहा है, क्योंकि यह बिन मांगे ही सरकार को जिम्मेदारी पूर्वक देना होता है, जो छग सरकार नहीं कर पाई है.


आंदोलन में मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष तीरथराज अटल,जिला महिला प्रभारी श्रीमती बी.यदु,सिधेश्वर साहू,महेश कोषरे,नरेशचंद्र सोम,अरविंद सोम,महेंद्र सोरी,वेदप्रकाश सोम,अनूप ध्रुव,अतुल ध्रुव,कृष्णकुमार नाग,रविशंकर साहू,अमृत लाल साहू,देवेंद्रकुमार साहू,मोहित साहू,रतिराम मरकाम,देवेंद्र साहू,डिकेश सोन,दिनेश ताम्रकर,नंदकिशोर ध्रुव,रोहित मरकाम,राजेश तिवारी,दीपचंद साहू,अरविंद सोम,द्वारिका नेताम,दानी राम साहू,तिरथ साहू,देउराम साहू,पवन साहू,डमरू लाल साहू,अश्वनी बंधु,दुर्गेश यादव,गोपालचंद नाग,लक्ष्मीनाथ नेताम,सूर्यकांत बघेल,प्रेमलाल ध्रुव,प्रेमलाल साहू,विजय साहू,अनूप साहू,कमलेश मल्होत्रा,मिलेंद्र ठाकुर,यतीन्द्र गौर,अशोक साहू,कामेश्वर साहू,दिनेश सार्वा,भेदुराम साहू,राकेश कोषमा,अनिल कश्यप,श्रीमती जलवती नागेश,पार्वती ध्रुव,सोनिया साहू,चुलेश्वरी पायल,निरुपमा साहू,सावित्री साहू,नैनी ठाकुर,चंद्रकिरण देवांगन,सरस्वती कोषरे,गायत्री बोदेले,रूपा पटेल,लक्ष्मी साहू,तिलेश्वरी अटलखाम,गनेशिया नवरंग,राकेश्वरी कोषमा,सरिता ध्रुव,श्रद्धा गोश्वामी,माहेश्वरी सिन्हा,हिमांशु साहू एवं अन्य शिक्षक साथी मौजूद थे

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News