janganmannews

शिक्षकों के अभाव में छात्राओं का भविष्य अधर में

शिक्षकों के अभाव में छात्राओं का भविष्य अधर में


नगरी 25/7/2022

राजीव नगर दुगली की शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों का अभाव

जिले के नगरी विकासखंड के गौरव ग्राम राजीव नगर दुगली की शहीद निर्मल सिंह नेताम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय माध्यमिक शाला की शैक्षणिक कार्य ब्यख्याता शिक्षक के अभाव में छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।आखिर बिना गुरू के बच्चों को मिलेगी कैसे ज्ञान जिस ग्राम में देश के भारत रत्न देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी के साथ 2018 में छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ था वहाँ शैक्षणिक ब्यवस्था जर्जर स्थिति में आज है।वहीं शाला विकास समिति के साथ पालकों की चिन्ता बढ़ी हुई है।शाला से जानकारी अनुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तकरीबन 330 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं।जहाँ विद्यालय में भूगोल,संस्कृत की ब्याख्याता शिक्षक रिक्त है साथ ही संस्था में विज्ञान संकाय संचालित है जिसमें विज्ञान सहायक की दो पद भी रिक्त है।विगत जुलाई माह में भृत्य जोहन नेताम की सेवानिवृत्त पश्चात भृत्य का पोस्ट भी रिक्त बता रहा है।इन अभाओं के बीच छात्राओं के भविष्य अधर में है।वर्तमान में संस्था में 10 व्याख्याता कार्यरत हैं जो दर्ज संख्या और विषयवार तहत पर्याप्त नहीं है।वहीं शासकीय माध्यमिक शाला दुगली में भी छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या दौ सौ से भी अधिक है वहाँ भी शिक्षक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है।इन समस्याओं को देखते हुए आने वाले दिनों में शाला विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ पालक समिति उच्च अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने की निर्णय लिए हैं।वहीं तत्काल शिक्षको की ब्यवस्था नहीं हुई तो छात्र छात्राओं के साथ सभी पालक रोड़ पर उतरने की मंशा बनाए हुए हैं।उक्त जानकारी प्रबंधन समिति और पालक समिति के सदस्य सुरेन्द्र राज ध्रुव ने जानकारी मिडिया के माध्यम से दी है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News