भारत माता चौक के लिए दो लाख ₹ की घोषणा पार्षद ने
नगरी 16/8/2022
आजादी के अमृत उत्सव स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त 2022 को कांजी हाउस बाजार रोड नगरी पर सम्राट युवा गणेश उत्सव समिति के द्वारा पिंकी शिवराज शाह एवं आराधना शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष अजय नाहटा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा, अश्वनी निषाद, भूपेंद्र साहू, राजेंद्र गोलछा, प्रदीप जैन, बलजीत छाबडा ,दीपेश निषाद ,यश साहू, प्रेमलता नागवंशी ,के साथ सम्राट युवा गणेश उत्सव के विकास सोनी , सौरभ नग ,तरुन साहू, यश जैन, निखिल नेताम, यश नाग , प्रदीप निषाद, संदीप निषाद, एवं समस्त सदस्या के उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई । इस अवसर पर पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा द्वारा दो लाख रु पार्षद निधि से भारत माता चौक के निर्माण हेतु समिति के लिए घोषणा की जिससे युवा सम्राट गणेश उत्सव समिति एवं वार्डवासीयो में खुशी की लहर दौड पड़ी । समिति द्वारा इस अवसर पर पार्षद पूनम बलजीत छाबडा का श्री फल से सम्मान किया गया । पार्षद के विकास की सोच सुन्दर नगरी की उंची कल्पना के साथ लगातार तत्पर रहती है