आजादी के अमृत महोत्सव पर रक्तदाताओं का किया गया सम्मान
धमतरी 16/8 2022
*पूरा भारत वर्ष आज आजादी के 75 वे वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर के मनाया जा रहा है।वही धमतरी में रक्तदान एवं विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाली समिति जन कल्याण सेवा समिति जिला धमतरी द्वारा जिले में प्रथम बार रक्तवीरों का सम्मान का कार्यक्रम झिरिया धोबी समाज भवन आमातालाब रोड में किया गया। जिसमें जिले के क्षेत्रों से पहुंचे रक्त दाताओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू थे।जिन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की आयोजन नगर में समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए जिससे युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता आए और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कि यह समिति रक्तदान के अलावा गर्मी के दिनों में पंछी बचाओ एवं समय-समय पर विभिन्न प्रकार के समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य करती रहती है और युवाओं से अपील किए की अपने जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करें क्योंकि रक्तदान को महादान बताया गया है जिसका निर्माण सिर्फ मनुष्य के शरीर में ही निर्मित होता है इसका और कोई दूसरा माध्यम नहीं है इसलिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए।*
*इस कार्यक्रम में रक्तदाता क्षेत्र के विधायक के हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में सम्मान पाकर उत्साहित थे। वहीं समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने सभी रक्तदाताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती और ना ही कोई नुकसान होता है बल्कि रक्तदान करने से हमारे शरीर को फायदा होता है आज रक्तदान के क्षेत्र में काफी जागरूकता आई है अब युवाओं के साथ साथ युवतियां भी रक्तदान करने काफी मात्रा में आगे आ रहे हैं और कहा की आगे भी इस प्रकार का आयोजन सभी के सहयोग से आयोजित किया जाता रहेगा। कार्यक्रम का म॑च संचालन डॉ. भूपेन्द्र सोनी ने किया और बताया कि इस कार्यक्रम में 200 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ. राकेश कुमार सोनी, कीर्तन मीनपाल , जागेन्द्र साहू पीन्कू , शिवा प्रधान , सुनील कुमार साहू , ओमेश यादव , टकेश्वर गिरी गोस्वामी , हेमंत हिरवानी , मनोज जोगी , वेदप्रकाश साहू , माही रात्रे , गायत्री सोनी , सीमा चौबे , विनोद रजक , नीलू रजक , अविनाश शर्मा , चन्द्रशेखर राजपूत , ईश्वर सेन , अ॑गेश साहू , बस॑त सचदेव , हरिश कुमार साहू , गोपेश साहू , रोशन गोस्वामी , कृष्णा नगारची , कु. टिलेश्वरी साहू , प॑कज हिरवानी , योगेन्द्र हिरवानी , सोनू सुपेला , जय॑त साहू , यशवंत गोस्वामी , अर्जुन सिंह , यशवंत खरतुलि , कु. पूजा साहू , कु. हिना साहू , मनजीत कौर , सिमरन कौर आदि उपस्थित थे।*