janganmannews

सरपंच ने कालेज छात्राओं से कराया ध्वजारोहण

सरपंच ने कालेज छात्राओं से कराया

//बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को दिया बढावा//

राज्य गीत अरपा पैरी की धार का सामूहिक गायन हुआ

नगरी 16/8/2022

वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुनईकेरा के सरपंच महेंद्र नेताम ने 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कालेज पढ़ने वाली ग्राम की छात्राओं से प्राथमिक शाला का ध्वजारोहण कराया। ज्ञातव्य हो कि स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक शाला मुनईकेरा में ध्वजारोहण सरपंच महेंद्र नेताम को करना था, पर सरपंच द्वारा कालेज पढ़ने वाली ग्राम की छात्राओं से इसलिए ध्वजारोहण कराया क्योंकि ये बच्चियाँ अपना समय निकालकर एक शिक्षकीय प्राथमिक शाला मुनईकेरा के बच्चों को निशुल्क पढ़ाती हैं।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बढावा देते हुए कालेज छात्राओं से ध्वजारोहण कराया। ध्वजारोहण कराकर सरपंच द्वारा सम्मान दिये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए सरपंच की सराहना की।
इससे पूर्व झमाझम बारिश के बीच देवगांव और मुनईकेरा के गौठान, माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला, अटल चौक,महिला सामुदायिक भवन और पंचायत भवन में तिरंगा ध्वजारोहण किया गया। पंचायत द्वारा भेंट गांव के प्रत्येक घर में तिरंगा लगाया गया।
इस दौरान पंचायत के उप सरपंच, सभी पंचगण, महिला समूह की बहनें, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News