janganmannews

बलात्कार एवं हत्या के दो आरोपियों को नगरी पुलिस द्वारा चंद घंटे में किया गिरफ्तार*

बलात्कार एवं हत्या के दो आरोपियों को नगरी पुलिस द्वारा चंद घंटे में किया गिरफ्तार

नगरी*-17-08-22

*बलात्कार एवं हत्या के आरोपियों को नगरी पुलिस द्वारा चंद घंटे में किया गिरफ्तार*

*पति ही निकला मृतिका का कातिल,आरोपी ने पुलिस को भी किया था गुमराह करने की कोशिश*

*पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी नगरी को दिए गए थे त्वरित कार्यवाही के निर्देश*

-घटना ग्राम कोटाभर्री थाना नगरी क्षेत्र का है । हरेली त्यौहार के एक दिन पहले दिनांक 27.07.22 की रात में करीब 07.30 बजे ग्राम कोटाभर्री के ही पिन्टु कमार और सुरेश कमार अपने ही गांव के बिहारी लाल कमार के घर महुआ दारू पीने गये थे। *दारू पीने के बाद बिहारी लाल की नियत बसंती बाई के ऊपर खराब हो गई*
उस समय बिहारी लाल के घर में उसकी पत्नि बसंती बाई  एवं मायके ग्राम जबर्रा से काकी सास श्रीमति जुगबती बाई कमार भी आई हुई थी।वही पिन्टु और सुरेश कमार बिहारी लाल के घर में दारू पीये उसी दरमियान पीड़िता ने शौच जाने अपनी चाची जुगबती बाई को साथ करीब 08बजे तालाब के तरफ गई थी।तब पिन्टु कमार ने पिड़िता के साथ जबरदस्ती गलत काम करने की नियत रखकर बिहारी के घर से पीछा करते तालाब के तरफ गये।जिसको जुगबती बाई ने दोनों को तालाब तरफ जाते हुए देखी थी।पिन्टु द्वारा पिड़िता के साथ गलत काम करने की बात करने पर सुरेश मना करते हुये तालाब पार से अपने घर आ गया था। उसी समय घर तरफ से बच्चे की रोने की आवाज सुनने पर जुगबती बाई घर आ गई।
जब एक- डेढ़ घन्टे बाद भी पिड़िता शौच से घर नहीं लौटी तो जुगबती बाई ने बिहारी लाल को बताया कि बहुत देर हो गया पिड़िता घर नहीं आ रही है। और बताया कि घर में दारू पीने वाले दोनों लड़के पिन्टु और सुरेश को तालाब तरफ जाते हुये देखी हूँ , जिसके बाद बिहारी अपनी पत्नि को खोजने तालाब तरफ गया जहाँ तालाब पार किनारे पिन्टु कमार को लेटे हुये पाया जिसे अपने पत्नि के बारे में पूछने पर उल्टा सीधा जवाब देने पर दो झापड़ देने पर घर भाग गया। खोजने पर आस – पास में उसकी पत्नि करीब 12.00 बजे मिली जिसे लाकर घर में सो गये।
दुसरे दिन दिनांक 28.07.22 की सुबह पीड़िता ने अपनी पति बिहारी को बतायी कि रात में पिन्टु कमार द्वारा उसके साथ  जबरदस्ती किया है ।
इस बात पर गुस्से में आकर तथा हरेली त्यौहार में दारू पीकर अपनी पत्नि को हाथ मुक्का एवं लाठी से कई बार मारपीट जिससे उसकी पत्नि बेहोश हो गई थी । फिर भी उसका ईलाज भी नहीं कराया और न ही  मोहल्ले में किसी को बताया और दारू पीने चला गया।
कुछ देर बाद शाम करीब 04.00 बजे मारपीट में आयी चोट एवं दर्द से पिड़िता की मृत्यु हो गई ।
आरोपी बिहारी लाल कमार द्वारा तथ्य को छुपाते हुये उसकी पत्नि की 04.00 बजे मौत हो जाने कहकर मर्ग इंटीमेशन रिपोर्ट दिनांक 28.08.22 की रात्रि करीब 08.00 बजे थाना आकर किया था।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंम्भुरकर साहू  के मार्गदर्शन में अनु.अधिकारी पुलिस नगरी  मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी नगरी
निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गंभीरता से मर्ग जांच करते हुये घटना की सच्चाई का पता लगाते हुए थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराध धारा 376 , 302 भादवि०दिनांक 17.08.22 को कायम कर *बलात्कार के आरोपी* पिन्टु कमार पिता मैकू कमार उम्र 19 वर्ष निवासी कोटाभर्री तथा *हत्या के आरोपी बिहारी लाल कमार पिता बैगाराम कमार उम्र 38 वर्ष निवासी कोटाभर्री को अपराध कायमी के महज 06 घन्टे के भीतर त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी  दिनेश कुमार कुर्रे , सउनि०श्रीराम पटेल , सउनि०एन०आर० साहू , प्रआर०शेखर सिन्हा , आरक्षक योगेश ध्रुव , राजू लाठेवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News