नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*धमतरी -21-08-22
*आरोपी द्वारा प्रार्थी पैसा वापस मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की दी गई थी धमकी*
*पुलिस अधीक्षक धमतरी ने उक्त मामले में कार्यवाही के दिए थे सख्त निर्देश*
चेमन लाल चेलक पिता बाबूलाल चेलक उम्र 39 वर्ष साकिन अंवरी चौकी बिरेझर हॉल पता संजय नगर कुरूद थाना कुरूद के द्वारा लिखित आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कराये कि आरोपीगण बल्ला खान उर्फ अमजत खान , मनोज साहू द्वारा नौकरी लगाने के नाम से अलग अलग दिनांक को सात लाख लेना जिसमें से एक लाख चौतीस हजार रूपये वापस करना तथा बाकी पैसा पांच लाख छप्पन हजार रूपये को मांगने पर पर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देने पर थाना कुरूद में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र ० 478 / 22 धारा 294,506,420,34 भादवि० कायम कर विवेचना पर लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद द्वारा विवेचना के दौरान हमराह स्टाफ एवं गवाहों के आरोपी पतासाजी हेतु ग्राम सेम्हरतरा जाकर आरोपी मनोज साहू का पता साजी किया जो अपने सकुनत अपने आरोपी मनोज साहू मिलने पर हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया तथा आरोपी द्वारा अपने घर से प्रार्थी चेमन चेलक का एडमिट कार्ड , मार्कशीट , जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति घर से निकालकर पेश करने पर जप्त किया गया है।
आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने एवं अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 20.08.22 को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
प्रकरण के एक अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जायेग आरोपी मनोज साहू पिता फिरू राम साहू उम्र 35 वर्ष साकिन सेम्हरतरा थाना राजिम जिला गरियाबंद (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ,उप. निरीक्षक रमेश साहू सउनि.अरविंद नेताम प्रआर.लोकेश नेताम ,आर. चालक किसुन सिन्हा का विशेष योगदान रहा।