नव आनंद कला मंदिर एवं विजयदशमी महोत्सव समिति का पदाधिकारियों का किया गया गठन
नगरी 22/8/2022
महासचिव जसपाल खनूजा ,कोषाध्यक्ष अतिश देवांगन
नगर व्यवस्था समिति नगरी की आम बैठक पिछले रविवार को दंतेश्वरी सभा हाल नगरी में रखा गया था जिसमें सर्वसम्मति से सुनील निर्मलकर नगर पंचायत के सभापति को नव आनंद कला मंदिर नगरी एवं विजयदशमी महोत्सव का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया । तत्पश्चात नव आनंद कला मंदिर एवं विजय दशमी महोत्सव के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया जिसमें महासचिव पद हेतु जसपाल खनूजा ,कोषाध्यक्ष अतिश देवांगन ,उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ,संतोष साहू , रूपेंद्र साहू ,जितेंद्र ध्रुव, संत कोठारी,यशवंत साहू ,एस कुमार एवं मिथिलेश कश्यप मनोनीत किया गया है।सह सचिव पद हेतु अश्वनी निषाद, हरीश सार्वा,आदित्य ठाकुर ,राहुल डागा,संत नेताम एवं लोचन साहू मनोनीत किए गए।
विशेष विशेष सहयोग हेतु गजेंद्र कंचन, बृजलाल सार्वा, नरेश छेदैहा, रामरतन साहू ,प्रकाश सोनी ,भरत निर्मलकर, नेमीचंद देव एवं अनिल वाधवानी ,साथ ही युवा प्रभाग में सुरेंद्र लोनहारे,मनीष शर्मा ,कमलेश निषाद, नरेंद्र साहू ,विकास जैन, नेहल देवांगन ,सौरभ नाग ,मुकेश संचेती, तरुण साहू , रवेंद्र नाग, शंकर पटेल , द्रविड़ नाग,निखिल नेताम, अतिश साहू, दीपांशु दुबे ,प्रशांत साहू , रवेंद्र साहू ,दुर्गेश साहू नगर व्यवस्था समिति नगरी के अध्यक्ष नंद यादव सचिव प्रदीप छाजेड़ कोषाध्यक्ष ज्वालाप्रसाद साहू, प्रफुल्ला अमतिया ,सुरेश साहू ,शैलेंद्र लाहोरिया,ललित निर्मलकर, नरेंद्र नाग, होरी लाल पटेल , सेमंत पटेल एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं युवा साथी उपस्थित रहे ।सभी ने नव आनंद कला मंदिर नगरी एवं विजय दशमी महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने का संकल्प लिया। मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता अशोक संचेती राज शेखर नायर विक्की खनूजा शैलेंद्र लाहोरिया दीपेश निषाद जीवन नाहटा उत्तम साहू बनाएगा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नगर वासियों ने बधाई प्रेषित की