janganmannews

पुलिस अधीक्षक ने नक्सल थाना मेचका,नगरी,केरेगांव का किए आकस्मिक भ्रमण, दिये सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश*

पुलिस अधीक्षक ने नक्सल थाना मेचका,नगरी,केरेगांव का किए आकस्मिक भ्रमण, दिये सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश

*धमतरी -22-08-22

*नक्सली गतिविधियों से निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्देश*

पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर ने कल दिनांक 21-08-22 को नक्सल थाना मेचका पहुंचकर थाने का निरीक्षण किये एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

उल्लेखनीय है की  पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा लगातार नक्सल थानों एवं ग्रामों का निरीक्षण एवं भ्रमण किया जा रहा है।नक्सल प्रभावित थाना, चौकी ,कैंप में तैनात सीआरपीएफ एवं जिला बल के पुलिस जवानों को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित ड्यूटी करने के संबंध में हिदायत दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना/चौकी/ कैंप में सुरक्षा हेतु बने संतरी पोस्ट एवं गार्ड का चेकिंग किए संतरी ड्यूटी में तैनात जवान को संतरी के कर्तव्य के संबंध में पूछताछ किए एवं सुरक्षित ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिए ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नगरी एवं थाना केरेगांव का भी निरीक्षण किया गया जहां थाने के साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

थाने के बैरक में निवासरत पुलिस जवानों की दैनिक सुविधा एवं साफ सफाई का जायजा लेते हुए पुलिस जवानों का हाल-चाल व समस्या पूछे साथ ही साथ जवानों को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने तथा अपने आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये।

जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

सीआरपीएफ के अधिकारियों को लगातार सर्चिंग गश्त कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही आसूचना संकलन मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री आर.के .मिश्रा,थाना प्रभारी मेचका,नगरी,केरेगांव सहित अन्य पुलिस अधिकारी साथ रहे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News