janganmannews

मोटरसाइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोटरसाइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

नगरी -26-08-22

*मोटर सायकल चोरी के आरोपी को सिहावा पुलिस ने  किया गिरफ्तार*

*आरोपी के घर से चोरी गई मोटर सायकल एच एफ डिलक्स वाहन किया गया बरामद*

*पुलिस अधीक्षक धमतरी ने त्वरित कार्यवाही किये जाने के दिये थे निर्देश*

थाना सिहावा क्षेत्र के ग्राम घठुला के नहर नाली किनारे दिनांक 04.08.22 को सुबह 09.00 बजे प्रार्थी भूपेश कुमार साहु निवासी घठुला अपना मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक सी जी 05 वी 2952 को रख कर खेत में खाद डालने गया था जो करीबन सुबह 09.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य प्रार्थी के मोटर सायकिल सी जी 05 वी 2952 कीमती करीबन12000/- रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर दिनांक 26.08.22 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिहावा में अपराध कमांक 136 / 22 धारा 379 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू एवं एसडीओपी. नगरी मंयक रणसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक थाना प्रभारी सिहावा लेखराम ठाकुर के द्वारा विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुये कायमी के चंद घण्टे के भीतर संदेही आरोपी रूपसिग मरकाम पिता सुखराम मरकाम उम्र 40 वर्ष साकिन मुकुन्दपुर मुण्डरापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल करने पर आरोपी के निवास स्थान मुकुन्दपुर मुण्डरापारा के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल एच एफ डीलक्स सी जी 05 वी 2952 कीमती 12000/- हजार बरामद किया गया है ।

आरोपी को दिनांक 26.08.22 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय नगरी पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में सउनि. राधेश्याम बंजारे , प्रआर०मनीष रामटेके,आरक्षक संजय सोम,योगेश सोम का विशेष योगदान रहा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News