ग्राम सभा मैं आदेश पारित करें बिना विशेष समुदाय को जमीन आवंटन के साथ चुपचाप शव दफनाने को लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश
नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 1 का मामला
शाम को कुछ लोगों ने आकर चुपचाप शव दफनाकर चले गए जांच का विषय
वार्ड वासी पहुंचे थाना कार्रवाई की मांग को लेकर
वार्ड वासियों की मांग विशेष समुदाय के लिए जमीन आवंटन को लेकर एसडीएम से दावा आपत्ति का सूचना 2022 में निकाला गया था तो कैसे दो हजार अट्ठारह में जमीन आवंटन कर दिया गया जिसकी भी जांच की जानी चाहिए अगर दो हजार अट्ठारह में जमीन आवंटन किया गया था तो 2022 में नगरी एसडीएम द्वारा जमीन आवंटन को लेकर दावा आपत्ति क्यों मंगाई गई थी
वार्ड वासियों का कहना है कि शाम को कुछ लोग चुपचाप सुनसान जगह पर आकर एक शव को दफना कर चले गए गए हैं जो किसका शव है कहां का है और कौन लोग आए थे इस शव को दफनाने के लिए इसकी जांच की जानी चाहिए
साथ ही जमीन आवंटन निरस्त नहीं किया गया तो वार्ड वासी उग्र आंदोलन करने की बात कही
ग्राम चुरियारा वार्ड नंबर 1 में विशेष समुदाय को जमीन आवंटन करने के विरोध मे वार्ड नंबर 1 निवासियों ने एसडीएम ऑफिस पहुंचे थे जहां तहसीलदार एसडीएम के नहीं मिलने पर उग्र होते हुए एसडीम ऑफिस के सामने रोड पर बैठकर चक्का जाम कर दिया गया नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह के समझाइश के बाद सभी चक्का जाम कर रहे वार्ड वासी वहां से हट गए और दफनाए गए शव के बारे में जानकारी देने की बात यहा कहा गया और शव दफनाए जाने के वाले के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गई
वार्ड के पार्षद टिकेश्वर ध्रुव, ने बताया कि वार्ड नंबर 1 में देवी कार्य के चलते सभी काम बंद थे उसी दिन कुछ लोग आकर एक शव दफनाकर एक बोर्ड लगा कर भूमि पूजन कर चले गए जिस दिन देवी कार्य होता है उस दिन गांव में कोई भी काम नहीं किया जाता है किसकी लाश है क्यों यहां दफनाया गया है यह सबसे बड़ी चिंता की बात जबकि वार्ड में किसी का मौत होता है तो उसकी सूचना पूरे वार्ड वासियों को दी जाती है