सिहावा सोनामगर मार्ग में शव मिलने से क्षेत्रवासियों दहशत पुलिस प्रशासन जुटी जांच पड़ताल में
नगरी 2/9/2022
आज सुबह-सुबह नगरी सिहावा में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्रवासी में दहशत का माहौल सिहावा थाने का मामला
चंद घंटे बाद शव का पहचान मोदे निवासी ज्योति प्रकाश साहू पिता कन्हैयालाल साहू
शव को देखकर लगता है कि बैहरामी से मारकर हत्या की गई है साथ ही मोदी का निवासी रात में हाफ पैंट पहन कर घर से निकला था
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वेस्ट मटेरियल सप्लायर का काम करता था
नगरी सिहावा मेन रोड सोनामगर के पास आज सुबह राहगीरों ने एक अज्ञात लाश देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया वही शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही हे चेहरे पर शरीर में काफी चोट के निशान देख रहे हैं चेहरे को कुचल दिया गया यथा स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस घटना को 1 से अधिक लोगों ने मिलकर अंजाम दिए होंगे ऐसा चर्चा का विषय है वहीं पुलिस जांच में जुटी गई है पुलिस विभाग के जांच के बाद घटने का सही जानकारी मिल सकती है वही पुलिस अज्ञात व्यक्ति का पहचान ज्योति प्रकाश साहू पिता कन्हैयालाल साहू ग्राम मोदे निवासी के रूप में पहचान की गई है
वही ऐसी घटनाएं कुछ महीने पहले इसी रोड में घटित हुई थी पुलिस प्रशासन की विभागीय टीम ने आरोपियों को जल्द ही खोज निकाला था
एसडीओपी नगरी ने कहा कि घटना को देखते हुए टेक्निकल टीम डॉग स्कॉट की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है जांच किया जा रहा है धारा 302 का अपराध दृष्टि हो रहा है जिसके चलते छानबीन की जा रही है आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे