बोराई पुलिस ने नशे के सौदागरों को धर दबोचा
नगरी 4/ 9 /2022
बोराई पुलिस द्वारा किया गया,अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों पर वैधानिक कार्यवाही,दो आरोपियों के साथ एक नाबालिक को क्या गिरफ्तार
*आरोपियों से40 किलो गांजा कीमती करीबन 800000/- रूपये, प्रयुक्त टाटा एल्ट्राज कार, दो नग मोबाईल फोन- नगदी रकम 1000 रूपया जप्त किया गया*
आज बोराई पुलिस द्वारा नाकाबंदी पाईंट मे जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक लाल रंग की TATA ALTROZ XZ कार क्रमांक UP70 FP 1029 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधि संदिग्ध लगी तब
कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की के अंदर मनोउत्तेजक मादक पदार्थ गांजा को बडी सफाई से खांकी कलर के टेप से लिपटा 20 पैकेट को छिपाकर रखा गया था मादक पदार्थ गांजा कुल 40 किलो कीमती करीबन 800000/- रूपया मिला तथा एक लाल रंग की TATA ALTROZ XZ कार क्रमांक UP70 FP 1029 दो नग मोबाईल फोन नगदी रकम 1000/- रूपया आरोपियों से मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर कब्जे में लिया गया।
पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे जयपुर उडिसा से गांजा लेकर प्रयागराज ( इलाहाबाद ) (उ०प्र०)ले जा रहे थे आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी जितेन्द्र कुमार पटेल पिता फुलवारी राम पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी भसुंदर मझीली थाना मेजा जिला प्रयागराज ( इलाहाबाद ) (उ०प्र०)
जयप्रकाश यादव पिता मुन्नी लाल उम्र 29 वर्ष निवासी भसुंदर मझीली थाना मेजा जिला प्रयागराज इलाहाबाद उ०प्र०
एक नाबालिक बालक भी रहा शामिल।
उच्च अधिकारी के निर्देशन में एसडीओपी.नगरी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यवाही थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग प्रआर ० सीताराम नारंग कुलेश्वर साहू आरक्षक प्रदीप देव किशन सोनकर , टिकेश्वर मरकाम कुबेर जुर्री , जितेन्द्र कोर्राम , गुलशन कुमार ध्रुव , सहा० आर० रामनाथ कुंजाम का सराहनीय योगदान रहा।