janganmannews

कल होगा प्रेस क्लब के अध्यक्ष का चुनाव सरगर्मी तेज

कल होगा प्रेस क्लब के अध्यक्ष का चुनाव सरगर्मी तेज

धमतरी 7/9 /2022

किसके सर होगा अध्यक्ष का ताज

प्रेस क्लब के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई हैं। 8 सितंबर को सुबह 10:00 बजे नए अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान होगा ।चुनाव को लेकर  सदस्यों में काफी उत्साह है। इसी कड़ी में गुरुवार को  दोपहर 1:30 बजे रेस्ट हाउस में पत्रकारों ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीप शर्मा का समर्थन करते हुए आश्वस्त किया है कि हम उनके नेतृत्व में सामूहिक रूप से प्रेस क्लब  को और मजबूत करेंगे। पत्रकारों के हितों में दीप शर्मा ने भी सभी को भरोसा दिलाया है कि उनकी पहली प्राथमिकता पत्रकारों को आवास सुविधा उपलब्ध कराना है  इसके अलावा पत्रकारों की हित के लिए रचनात्मक कार्यों को काफी बढ़ावा देंगे ।पत्रकार साथियों के सामूहिक बीमा मेडिकल सुविधा के लिए  विशेष प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने पत्रकार साथियों से आगे आकर कर मतदान करने की अपील की है ।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार चौधरी  अब्दुल रज़्ज़ाक रिज़वी,विशाल सिंह ठाकुर, नरेश श्रोती रामाधार यादव ,उमेश वशिष्ठ ,आशीष मिन्नी, प्रेम मगेंद्र शैलेंद्र नाग, राममिलन साहू, लोकेश साहू, सत्येंद्र शर्मा ,राज सोनवानी, जुनेद रिजवी, डॉक्टर भूपेंद्र साहू, अजय देवांगन, बिट्टू शर्मा, दीप नारायण शर्मा, पवन तिवारी,हेमलाल साहू, भूपेंद्र निर्मलकर, दिनेश देवांगन, समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News