भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन वार्ड क्रमांक 1 डीहीपारा नगरी में
नगरी 11/9/2022
दिनांक 14/9/ 2022 को जय मां शीतला गणेश उत्सव समिति डीहीपारा नगरी द्वारा गणेश उत्सव के उपलक्ष में 14/ 9/ 2022 दिन बुधवार रात्रि 8:00 बजे से हरदीभाटा मोड़ के पास भव्य डीजे डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया है जिसमें समिति के सदस्यों ने डांस कलाकारों को अधिक से अधिक भाग लेकर इस डांस कंपटीशन को सफल बनाने का निवेदन किया है वही इस डांस कंपटीशन में भाग लेने के लिए सामूहिक डांस ₹200 और एकल डांस के लिए 150 सौ रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है वही सामूहिक डांस के प्रथम विजेताओं को 7777 रुपए द्वितीय विजेता को 5555 रुपया तृतीय पुरस्कार विजेता को 3333 चतुर्थी पुरस्कार विजेता को 1111 पंचम पुरस्कार विजेता को ₹555 प्रदान किया जाएगा वहीं एकल नृत्य के प्रथम विजेता को 3001 ₹ द्वितीय विजेता को 2001 ₹ तृतीय पुरस्कार विजेता को 1001 प्रदान किया जाएगा साथी सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है जिस प्रतिभागी को भाग लेना है संपर्क कर सकते हैं
राजा पवार मोबाइल नंबर 88 23033 920
गितेश साहू मोबाइल नंबर 7697 0 99901
प्रदीप जैन मोबाइल नंबर 95 16370 837
आशीष नाग मोबाइल नंबर 9575897015