नगरी नगर में कल भव्य शोभायात्रा के साथ दुर्गा मां की जाएगी स्थापना
माता रानी की भव्य प्रतिमा
नगरी 25/9/2022
भव्य शोभायात्रा रावणभाठा से राजा बाड़ा तक धूमधाम से निकाली जाएगी
नो आनंद कला मंदिर नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव द्वारा कल दिन सोमवार को राजा बाड़ा स्थित भव्य दुर्गा पंडाल में माता रानी की स्थापना की जाएगी प्रातः 10:00 भव्य शोभायात्रा रावण भाटा से निकाल कर राजा बाड़ा मैं स्थित दुर्गा पंडाल मैं भव्य मूर्ति की स्थापना की जावेगी भव्य शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर शामिल होगी वहीं रामायण मंडलियों द्वारा भजन गाते हुए माता का जयकारा लगाते हुए नगरी के मुख्य मार्ग में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी वही समिति के पदाधिकारियों ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि भव्य शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निवेदन किया है वही समिति के सदस्यों द्वारा माता के स्थापना से लेकर पूरे दशहरा महोत्सव तक के कार्यक्रमों की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है
50% LikesVS
50% Dislikes