janganmannews

नगरी नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ दुर्गा मां का स्थापना किया गया

नगरी नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ दुर्गा मां का स्थापना किया गया

नगरी के मुख्य मार्ग को लाइट की रोशनी से जगमगाया गया माता रानी के सम्मान में और आपके नगर वासियों के स्वागत में

माता रानी का 71 वां स्थापना किया गया

नगरी 27/9/2022

नव आनंद कला मंदिर नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव द्वारा 71 साल की परंपरा को निभाते हुए दिन सोमवार को दंतेश्वरी माई की छत्रछाया में राजा बाड़ा स्थित भव्य दुर्गा पंडाल में माता रानी की स्थापना की गई  भव्य शोभायात्रा मैं  माता रानी के जयकारों के साथ रावणभाठा से राजा बाड़ा तक भव्य शोभायात्रा निकाल गया जिसमें महिलाएं अपने शहर में कलश रखकर और रामायण मंडली द्वारा माता के जस गीत गाते हुए नगर वासियों द्वारा गगनभेदी माता के जयकारा लगाते हुए राजा बाड़ा  स्थित दुर्गा पंडाल मैं भव्य मूर्ति की स्थापना पूरे विधि विधान से नगर पुरोहित पंडित ठाकुरीधर शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर माता की स्थापना कराई गई दंतेश्वरी मंदिर मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित की गई  भव्य शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर चल रही थी वही रामायण मंडलियों द्वारा भजन गाते हुए माता का जयकारा लगाते हुए नगरी के मुख्य मार्ग में भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगरवासी भारी संख्या में शामिल हुए नगर पंचायत नगरी में एकता और भाईचारा का मिसाल को कायम रखते हुए एक जगह माता की स्थापना पूरे नगर वासियों के द्वारा की जाती है जहां पूरे नगरवासी आकर माता रानी का पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं

यहां पूरे 9 दिन तक के रात्रि में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आज 27 तारीख दिन मंगलवार को अंजोरा लोक कला मंच गरिमा स्वर्णा दिवाकर की प्रस्तुति 28 तारीख दिन बुधवार को सनातन कवि सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय कवि अमित शर्मा दिल्ली मुकेश मोलवा इंदौर मध्य प्रदेश राम भदावर इटावा उत्तर प्रदेश एकता भारती बरेली उत्तर प्रदेश की प्रस्तुति 29 तारीख दिन गुरुवार को नवयुवक रामायण मंडली चुरियाला पारा नगरी द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 तारीख दिन शुक्रवार को रंग झाझर सुनील तिवारी रायपुर की प्रस्तुति 1/10/ 2022 दिन शनिवार को दुर्गा चौक रामायण मंडी नगरी द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 तारीख दिन रविवार को जस गीत झांकी श्री जागृति संत समाज जस झांकी डुणडा रायपुर की प्रस्तुति 3 तारीख दिन सोमवार रंग छत्तीसा लोक कला मंच पूनम विराट तिवारी राजनांदगांव की प्रस्तुति 4 तारीख मंगलवार पूर्णाहुति हवन दोपहर 12:00 बजे से वहीं रात्रि में राज्य स्तरीय मोहित डीजे डांस प्रतियोगिता 5 तारीख दिन बुधवार नौ कन्या पूजन प्रातः 8:00 बजे से एवं माता मूर्ति विसर्जन दोपहर 1:00 बजे से 6 तारीख दिन गुरुवार को विजय दशमी महोत्सव रावण वध आकर्षक आतिशबाजी के साथ नई बस्ती माता सेवा दल द्वारा शाम 6:00 बजे से रावण भाटा मैदान नगरी में वहीं रात्रि 10:00 बजे से पुन्नी के चंदा चंपा निषाद ननकी ठाकुर की प्रस्तुति हाईस्कूल मैदान नगरी में 15 तारीख दिन शनिवार शाहनाज अख्तर नाइट जबलपुर की  प्रस्तुति के साथ दान पत्र का ड्रा हाईस्कूल मैदान नगरी आयोजित किया गया है

वही समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों ने आम जनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया है

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुनील निर्मलकर उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता संतोष साहू भूपेंद्र साहू जितेंद्र ध्रुव संत कोठारी मिथिलेश कश्यप यशवंत साहू यश कुमार साहू कोषाध्यक्ष आतिश देवांगन सह सचिव अश्वनी निषाद संत नेताम लोचन साहू हरीश साव आदित्य ठाकुर राहुल डागा विशेष सहयोगी गजेंद्र कंचन बृजलाल साव नरेश छेदैहा भरत निर्मलकर अनिल वाधवानी नेमीचंद देव
युवा प्रभार कमलेश निषाद मुकेश संचेती नरेंद्र साहू विकास जैन सौरभ नाथ दुर्गेश साहू तरुण साहू  प्रशांत साहू दीपांशु दुबे नेहाल देवांगन निखिल नेताम सहित समस्त पुजारी एवं समिति के सदस्य

 

नवआनंद कला मंदिर नवदुर्गा विजय दशमी महोत्सव के अध्यक्ष सुनील निर्मलकर ने बताया कि 70 सालों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए 71 वे वर्ष में स्थापना की गई और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है नगर पंचायत नगरी एकता भाईचारा को दर्शाते हुए एक ही जगह माता की स्थापना की जाती है और हर्ष उल्लास के साथ पूरे कार्यक्रम को समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों  नगर वासियों के साथ साथ क्षेत्रवासियों के सहयोग से सफल आयोजन किया जाना है

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News