janganmannews

नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 2 में तेंदुए की दहशत घर में घुसकर किया शिकार

नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 2 में तेंदुए की दहशत घर में घुसकर किया शिकार

12 वर्ष की बालिका बच्ची बाल बाल 3 दिन से आ रहा था घर में तेंदुआ

वन विभाग के कर्मचारियों से कि इसकी शिकायत मगर शाम तक नहीं पहुंचे थे वन विभाग केकर्मचारी घटनास्थल पर

नगरी 27/9/2022

नगरी नगर पंचायत की वार्ड क्रमांक 2 डमकाडीही के नरेंद्र देवांगन के घर मैं किया प्रवेश तेंदुए के घर में आने से घर वाले के साथ साथ वार्ड वासियों में दहशत शिकार की तलाश में जंगल से ना केवल गांव तक पहुंच रहे हैं बल्कि घर की दीवार फांद कर अंदर प्रवेश कर मुर्गा और कुत्ता का किया शिकार तब घरवालों ने सीसीटीवी कैमरा की की निगरानी तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ जिसको देखकर घरवाले दहशत में है घर के मालिक नरेश देवांगन ने बताया कि बीते रात 12:00 बजे मुर्गी के दो बच्चों को लेकर गया जब मुर्गी के बच्चे नहीं दिखे तो आप तब घर में लगे सीसीटीवी के कैमरे को चालू किया गया जिस में कैद हुआ दूसरी बार 2:30 बजे करीब फिर वापस आया कुत्ते के भौंकने से वापस भाग गया फिर तेंदुआ करीब 3:30 बजे घर में प्रवेश किया और कुत्ते के दो बच्चों को ले गया रात्रि में वापस आया और शिकार की तलाश करने लगा जो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो वही प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाली बालिका लक्ष्मी धुव पिता कार्तिक राम ध्रुव उम्र 12 वर्ष अपने घर के बाड़ी में लकड़ी लेने गई थी किस्मत अच्छी थी इस बालिका की नजर वहां बैठे तेंदुए पर पड़ गई और वह तुरंत घर अंदर भाग गई और अपने घर वालों को इसकी सूचना दी घरवालों के साथ कुछ लोग उसके बाद सुबह उठकर इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी को दी गई मगर अधिकारी कर्मचारी शाम होते तक घटनास्थल पर नहीं आए थे वही घर में छोटे-छोटे बच्चे होने के चलते नरेश देवांगन के साथ आसपास के लोग दहशत के साए में रात गुजारने को मजबूर  इसकी खबर जब लोगों के लगी तो आसपास के वार्ड वासियों मैं भी दहशत का माहौल

वहीं वार्ड वासियों का कहना है कि किसी जान हानि होने से पहले वन विभाग गांव से तेंदुए को बाहर करने के लिए कोई कार्रवाई करेगा कि नहीं

बता दे कि पिछले दिनों शराब दुकान में तीन मुर्गी का शिकार बनाए कैमरे में कैद हो गया उस समय भी वन विभाग ने इसकी अनदेखी की
पिछली नवरात्रि में इस क्षेत्र में तेंदुआ ने मचाया था उधम  जिससे बच्चों की गई थी जान

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News