ग्राम गोरेगांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया गया आयोजन
नगरी 10/10/2022
ब्लॉक मुख्यालय नगरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरेगांव में राजीव युवा मितान क्लब गोरेगांव के युवा साथियों के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मन्नू लाल यादव सभापति जनपद पंचायत नगरी अध्यक्षता मालती ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत गोरेगांव विषेश अतिथि के रूप में धनेश्वरी अटलखाम उपसरपंच गोरेगांव,कन्हैया लाल नाग पूर्व सरपंच ग्राम गोरेगांव, थानेश्वर यदुराज अध्यक्ष नवजागरण उत्सव समिति गोरेगांव, संतोष साहू अध्यक्ष गौठान समिति गोरेगांव, हीरा लाल ध्रुव वरिष्ठ नागरिक टेंगना रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर गुलाल लगाकर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि मन्नू लाल यादव द्वारा फीता काट कर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद स्पर्धा का शूभारंभ किया तथा माननीय अतिथियों के द्वारा 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किए मन्नू लाल यादव द्वितीय स्थान पर रेखराज साहू प्राप्त किए
गोरेगांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक रोचक अंदाज में देखने को मिला ग्रामीणों में खेल को लेकर गजब का उत्साह देखा गया।
छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से राजीव मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित किया जा रहा है साथ ही युवाओं में नेतृत्व,विकास,स्वालंबन ,शिक्षा और सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत गोरेगांव द्वारा संचालित पारंपरिक खेल में कबड्डी, रस्सा खीच, भंवरा, गिल्ली डंडा, खो–खो, फुगड़ी, बिल्लस,दौड़ समेत आदि खेल खेला गया।
आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में गांव के बच्चे, युवा साथी एवं सभी वर्ग के महिला,पुरुष, ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा पारंपरिक खेल कूद का सभी ने भरपूर आनंद लिया
इस खेल कूद स्पर्धा का संपूर्ण मंच संचालन राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत गोरेगांव के उपाध्यक्ष जयदेव यदुराज के द्वारा किया गया
इस अवसर राजीव युवा मितान क्लब गोरेगांव के अध्यक्ष जातेश सोन, उपाध्यक्ष जयदेव यदुराज,सचिव हरेंद्र चिंडा, कोषाध्यक्ष अनिल कश्यप, देवेंद्र कुमार, क्रांति ध्रुव,त्रिलोक ध्रुव,महादेव सोम,थानेश्वर चिंडा, खम्मन ध्रुव ग्रामीण चुम्मन नेताम, नारद राम साहू, खींजन कश्यप, दिनेश चिंडा, गायत्री साहू,सरिता साहू, लता साहू, गामिनी साहू, क्षमा रानी यादव, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
तथा इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्राम सभा गोरेगांव,ग्राम पंचायत गोरेगांव,ग्राम संगठन गोरेगांव, ग्राम सभा टेंगना, ग्राम सभा सामतरा एवं राजीव युवा मितान क्लब के युवा साथियों का विशेष सहयोग तथा योगदान रहा।