janganmannews

गौरा गौरी लोकोत्सव ग्राम ठेनही,मे झाकी कार्यक्रम हुआ संपन्न

गौरा गौरी लोकोत्सव ग्राम ठेनही,मे झाकी कार्यक्रम हुआ संपन्न

नगरी   25/10/2022

नगरी ब्लाक के ठेनही में गौरा गौरी लव कुश चौक मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरा गौरी कार्यक्रम रखा गया था जिसमें गौरा गौरी लोकोत्स्व मे मुख्यातिथि डी के यादव  प्रदेश अध्यक्ष मनरेगा मेट संघ छत्तीसगढ़अध्यक्षता सिरधन सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेनही विशेष अतिथि उदयलाल चनाप ग्राम पटेल ठेंनही छतर सिंह यादव संतोष मराई दिनेश मरकाम मोहन यादव छबीलाल सोम सतनलाल भंडारी झमपाल नाग हेमलाल ओटी श्याम कार्तिक गौर सुलोचना कश्यप महेश नाग के अथित्य में समप्पन हुआ
मुख्य अतिथि ने ग्राम वासी को दिपावली की शुभकामनायें देते हुये छतीसगढ़ की संस्कृतिक धरोहर की पहचान गौरा गौरी लोक सुआ गीत राऊत नाचा का पहचान बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया,जिसमें कार्यक्रम की मंच संचालक सुरेंद्र गौर एवं हरिश्चन्द्र ओटी के द्वारा जय मुचकुंद झाकी कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ,

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News