टीचर्स एसोसिएशन नगरी ने किया रसोईयां संघ के हड़ताल का समर्थन,कहा मांग वाजिब,शीघ्र पूरी करें सरकार
नगरी 29/10/2022
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा नगरी ने रसोईया संगठन के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए उनकी 3 सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति देकर धरनारत रसोइयां संघ के सदस्यों का उत्साहवर्धन किये।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक के अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल ने अपने उद्बोधन में कहा की अल्पवेतन में रसोइया द्वारा विगत 25 वर्षों से काम कर रहे है उन्हें भी सम्मानजनक वेतन पाने का हक है। कैलाश सोन एवं टीकमचंद सिन्हा ने कहा कि वर्तमान सरकार निचले स्तर के व्यक्ति के विकास के प्रति सजग सरकार है आप सभी की मांगों को उदारतापूर्वक विचार कर जल्द ही आप सभी को सम्मानजनक सौगात भेंट करेगी। संगठन की ओर से रसोईया संघ को हड़ताली साथियों के लिए तीन हजार का आर्थिक सहयोग दिए।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष तीरथराज अटल,कोषाध्यक्ष तोमल साहू,सिधेश्वर साहू,राजकुमार शील,मानसिंह साहू,दीपनारायण दुबे एवं रसोईया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र मरकाम,संरक्षक विदेराम,सचिव सुनाराम मरकाम,सचिव खेमराज साहू ,कोषाध्यक्ष श्रीमती मिथिला सोनी,शंकरलाल नेताम,धनेश्वर पटेल,घुराईनबाई,रामलाल मरकाम,अमृत पुजारी,श्यामा पुजारी,मनसुख यादव,रामेश्वरी मरकाम,आसबाई,चमेली बाई मानिकपुरी,गोमती बाई,रेखा बाई नेताम,दशरथ नेताम,मानबाई,अरबा बाई,लीलाबाई,रामप्यारी यादव शारदी बाई,सालेन्द्री बाई,महादेव मरकाम,मुंगेश्वरी मरकाम,शकुंतला सेन,कल्याणी मरकाम,मोना साहू,संगीता नेताम,शैललता मंडावी एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।