एनपीएल सीजन 3 में सिटी क्लब का फाइनल मुकाबला हर्ष इलेवन से
कल दिनांक 24/11 /2022 को नगरी हाई स्कूल मैदान में एनपीएल सीजन 3 में सिटी क्लब का फाइनल मुकाबला हर्ष इलेवन से
नगरी प्रीमियम लीग नगरी का शानदार लगातार तीसरा साल जिसमे 10टीमों ने भागीदारी लिया था, जिसमे सेमीफाइनल मुकाबला आज हर्ष इलेवन विरुद्ध एवरेस्ट क्लब मध्य हुआ था, जिसमे रोमांचित मैच में हर्ष इलेवन मात्र एक रन से विजय हो कर फाइनल में प्रवेश किया, और दिन का दूसरा मैच आज सिटी क्लब विरुद्ध बीडीएससी के मध्य हुआ जिसमे सिटी क्लब के कप्तान सोनू एवम बल्लेबाज फलेंद्र के शानदार आतिशबाजी से निर्धारित 10ओवर में 121 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए बीडीएससी शानदार ओपिनिग शुरुआत करते हुए आगे बड़ रहे थे, तभी छटवी ओवर की पहली बार में पंकज सिन्हा की बाल में ओपनर बल्लेबाज अमन अपना कैच विकेट कीपर अभिषेक जैन को दे बैठे, और अगले ही ओवर में डेविड गंजीर के बाल में दूसरे ओपनर खोगेश सोनी कुछ आगे बढ़ के मारने के प्रयास में विकेट कीपर अभिषेक जैन के द्वारा स्टांपिंग आउट हो गए, जिसके बाद बीडीएससी दबाव में आ गई और अपना मुकाबला 17रनो से हार गई, इस प्रकार दिनाक 24/11/2022 को दोहपहर 12बजे से सिटी क्लब विरुद्ध हर्ष इलेवन टीम का हाई स्कूल ग्राउंड में फाइनल मैच होना है, उपरोक्त आयोजन की जिम्मेदारी अध्यक्ष राम कृष्ण टंडन,रूप नारायण साहू,कमल ,बिरेंद्र एवम सदस्यो का विशेष योगदान रहा है।