janganmannews

अपने 4 सूत्री मांग को लेकर सिहावा राज संघर्ष समिति द्वारा आज छठवां दिन महानदी में जल सत्याग्रह किया गया

अपने 4 सूत्री मांग को लेकर सिहावा राज संघर्ष समिति द्वारा आज छठवां दिन महानदी में जल सत्याग्रह किया गया

 

 

नगरी 26/11/2022

नगरी ब्लॉक के सिहावा में बस स्टैंड में सिहावा राज्य संघर्ष समिति के तत्वाधान में चार सूत्रीय मांगो को लेकर ग्रामीण लामबंद है बता दे सिहावा में पूर्व सी एम डॉक्टर रमन सिंह और वर्तमान सीएम भूपेश बघेल के द्वारा सिहावा में राष्ट्रीय कृत बैंक की स्थापना करने घोषणा किया गया था लेकिन सीएम की घोषणा धरातल मे चरितार्थ नही हुई बैंक नही खुलने से सिहावा क्षेत्र के करीब 30 गांव के ग्रामीणों को सीधा असर पढ़ता है..तो वही सिहावा क्षेत्र धार्मिक ऐतिहासिक महत्व है जहा छत्तीसगढ़ की जीवन दायानी नदी महानदी का उदगम स्थल है,श्रृंगी ऋषि आश्रम सप्त ऋषि आश्रम है,व्यापारिक दृष्टि कोण से पेट्रोल पंप राइस मिल बड़े छोटे उद्योग है बैंक होने से इस क्षेत्र में व्यापार फूलने फलने की अपार संभावना है ,इन सभी बातों को लेकर पांच दिन से धरने पर बैठे है आज महानदी प्रथम पुल के नीचे जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया गया जहा सैकडो ग्रामीण महिलाएं बुजुर्ग और जवानों ने प्रदर्शन में शामिल हुए सचिन ठाकूर रंजना सूर्यवंशी,शैलेन्द्र धेनुसेवक, जितेंद्रवीर नाग, हलधर सार्दुल,रामाराव बघेल,गिरीश शांडिल्य,प्रवीण गुप्ता ,देवेंद्र मिश्रा, अतुल पांडये,नारायन सिंग बैस, चंद्रशेखर शांडिल्य, महेंद्र धेनुसेवक, संजय सारथी, के एन पांडे, शिव मंगल, रोहित पटेल, अरुण निलमलकर, टेश्वर ध्रुव आसिफ खान टीका पटेल, शशी पटेल, बीरेंद्र गप्पू शांडिल्य, दीपक यदु, रेमन्त शांडिल्य, घनश्याम पटेल, सलमान खान, डॉ छबिलाल साहू, डॉ कौशल साहू, डॉ रूपेश साहू, संदीप देवांगन, सतीश साहू, पीयूष चंद्रा, गुलशन, डिगेश्वर पटेल, नितेश जैन, राजेश पटेल, सरिता पटेल, कीर्ति पटेल, जगेशवरी पटेल, गीता बाई, फिरोजा रिजवी ,शकुन मानिकपुरी, उषा मानिकपुरी सीमा नेताम ,सुनती बाई, सरोज बाई, गीता बाई, कमला पटेल, गायत्री, जानकी, शाहजहां , उमेश्वरी ,सुरेखा, सरिता , हेमपुष्पा कुंभकार अर्चना नाग हुलसी नाग फूलबाई जानकी ध्रुव, निक्की बानो, गोमती बाई, सविता कश्यप, बसन्ती बाई, विद्या बाई, चंद्रिका बाई, गौत्री शांडिल्य, मालती बाई, रामबाई, योगेश्वरी ठाकुर, बिंदा बाई, मंगनी बाई, जागेश्वरी यादव, शशिकला शांडिल्य, खिलेश्वरी शांडिल्य,सलीम रिजवी,गिरीश शाण्डिल्य, किशन सोम, रमेश बोर्घरिया ,ध्रुव शांडिल्य, शंकर यादव, मुकीम खान,मोनू देवांगन,सोनू देवांगन,जनपद अध्यक्ष नगरी दिनेश्ववरी नेताम उपाध्यक्ष हुमित लिमजा महेन्द्र नेताम

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News