janganmannews

हाथी के हमले से पत्नी ने जान बचाकर भागी वही पति की मौत

हाथी के हमले से पत्नी ने जान बचाकर भागी वही पति की मौत

देर रात्रि हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग की मौत उदंती सीतानदी टाइगर रिजव के वन परिछेत्र रिसगांव में कुछ दिनों से 35 हाथियों का दल पहुचा हुआ है

हाथी के हमले से पत्नी ने जान बचाकर भागी वही पति की मौत

रात्रि में हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत क्षेत्रवासी दहशत में

इसके पहले भी कई लोगों का जान ले चुके हैं हाथी

आपको बता की नगरी ब्लाक मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर ग्राम खल्लारी निवासी मृतक श्यामलाल मरकाम अपनी पत्नी लछनतिन बाई के सांथ घर से लगे खेत मे रखे धान की फसल की रखवली करने गया हुआ था।…तभी तकरीबन रात्रि 1 बजे के आसपास 4 से 5 हाथीयो को देख कर मृतक भागने की कोशिश किया लेकिन एक हाथी के गिरफ्त में आ गया और उसे उठा कर पटक दिया। जिसकी खबर ग्रामीणों को लगी तब……ग्रामीणों के द्वारा उन्हें घर पहुचाया गया लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। आज सुबह वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और बुजुर्ग को नगरी स्थित मचुरी लाया गया जहां पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दिया गया

*वहीं इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब से हाथियों का दल हमारे इस क्षेत्र में पहुंचा है तब से रात जागरण कर दिन गुजार रहे हैं क्या इन हाथियों से मिलेगी मुक्ति*
*
वही क्षेत्रवासियों के मन में एक सवाल उठ रहा है जिसकी चर्चा जोरों पर है वन विभाग हाथों की सुरक्षा को लेकर दिन रात हाथियों के पीछे घूमने की बात कहा रही है और हाथियों की सुरक्षा को लेकर इतने सतर्क हैं की हाथी सुरक्षा दल बनाकर हाथियों के दल को ट्रैक किया जाता है मगर जब भी हाथियों के द्वारा किसी इंसान को कुचल दिया जाता है उस समय शायद वन विभाग का अमला कहीं भी आसपास नहीं दिखता आखिर क्यों….. ?

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News