नगर पंचायत के सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार कर पार्षद बैठे धरने पर
नगरी 9/12/2022
नगर पंचायत नगरी में पार्षद बैठे धरने पर काम नहीं होना और भ्रष्टाचार को लेकर
नगर पंचायत अधिकारी होश में आओ नहीं चलेगी कमीशन खोरी नहीं चलेगी भ्रष्टाचारी के नारे के साथ बैठे रहे धरने में
वास्तव में नगर पंचायत में क्या हो रहा है भ्रष्टाचार
ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता हिंन काम किया जा रहा है उसकी भी क्या अनदेखी की जा रही है
अगर ऐसा है तो उच्च स्तरीय जांच का विषय है क्या बैठे इनके ऊपर अधिकारी करेंगे जांच की वह भी आंख बंद कर बैठे रहेंगे चुपचाप
क्या सभी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत या फिर रहेंगे मौन
नगर पंचायत नगरी में आज रखी गई थी बैठक जिस का विरोध करते हुए नगर पंचायत नगरी के पार्षद एल्डरमैन सभापति धरने पर बैठे सामान्य सभा की बैठक का किया बहिष्कार वही पार्षदों द्वारा नगर पंचायत के इंजीनियरों पर लगाए गंभीर आरोप नगरी नगर में गुणवत्ता हिन कामों के साथ नगर पंचायत के इंजीनियर कर्मचारियों के रवैया से परेशान होकर आज नगर पंचायत के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे नगर पंचायत के पार्षदों का कहना है कि जब मुख्यमंत्री का आगमन नगरी नगर में होना है तब बैठक रखी गई है शासन प्रशासन द्वारा दी गई राशि का उपयोग नहीं किया जा रहा है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है नगर पंचायत का इंजीनियर 365 दिनों में100 दिन की उपस्थिति बड़ी मुश्किल से देता है और साथ में वार्डों में जाकर निरीक्षण न हीं किया जाता ना नाही ठेकेदारों द्वारा किए गए कामों का निरीक्षण किया जाता है ना ही जनप्रतिनिधियों का सुना जाता है वही शासन द्वारा चुनाव के बाद जो तीन करोड़ की राशि दी गई है उसका भी निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है साथ ही गौठान का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया
धरने में शामिल थे नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा लोक निर्माण विभाग सभापति सुनील निर्मलकर भूपेंद्र साहू विनीता कोठारी ललिता साहू पूनम छाबड़ा सुनीता निर्मलकर अश्वनी निषाद प्रकाश पुजारी सोहन चतुर्वेदी टिकेश्वर ध्रुव जाउद्दीन रिजवी एल्डरमैन भरत निर्मलकर पेमन स्वर्ण बेर नरेश छैदया
इस मुद्दे को लेकर नगर पंचायत अधिकारी ने कहा कि जो भी आरोप है उसकी जांच की जाएगी अगर सही पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी रहा सवाल कार्यों की जांच का तो पूरी तरह से निरीक्षण किया जाता है