गुडरापारा में गढ़िया महोत्सव का आयोजन
नगरी14/12/2022
गढ़िया महोत्सव में दिखाई दी आदिवासी संस्कृति की झलक..डाँ.लक्ष्मी ध्रुव
नगरी तहसील के ग्राम गुडरापारा में हुआ गढ़िया महोत्सव का शानदार आयोजन।गोहाननाला पंचायत के आश्रीत ग्राम गुडरापारा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गढ़िया महोत्सव का आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा के गरिमामय आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आदिवासी नर्तक दलों के द्वारा शानदार प्रस्तुति किया गया। ज्ञात हो यह महोत्सव पूर्व में कई वर्षों से मढ़ाई मेला के रूप में मनाया जा रहा था जिसे विगत कुछ सालों से गढ़िया महोत्सव के रूप मनाया जा रहा है।आयोजन कर्ताओ के द्वारा इसे शासकीय स्वरूप में मनाए जाने के लिए शासन से स्वीकृति प्रदान कराने क्षेत्रीय विधायक से निवेदन किया जिस पर विधायक द्वारा इस महोत्सव को गढ़िया महोत्सव के रूप में शासन से अनुमति दिलाने हेतु पहल करने की बात आश्वासन दी। विधायक ध्रुव ने उपस्थित जन समुदाय को गढ़िया महोत्सव की बधाई दिये एवं आने वाले वर्षों में वृहद रूप से मनाए जाने हेतु सुझाव दिए,विधायक ध्रुव ने सामाजिकजनों को इस दौरान कहा अपनी संस्कृति एवं परम्परा को जीवित रखने हेतु ऐसे आयोजन होनी जरूरी है। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के परम्परा रीति रिवाज को जीवित कर रहे है।वर्तमान में गांव गांव में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से खेलकूद का आयोजन भी किया जा रहा है। ऐसे खेल जो आज के युवा पीढ़ी भूल गए थे उसे पुनः जीवित कर प्रतियोगिता के रूप में आयोजन कर संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच घांसी राम नेताम ने की,एवं विशेष अतिथि के रूप में जिलापंचायत प्रतिनिधि मनोज कुमार साक्षी,एल एल ध्रुव सदस्य पीसीसी सदस्य,मनोज,जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी दुगली,कीर्ति मरकाम जनपद सदस्य गट्टासिल्ली,रामकुंवर मंडावी,तुलसी राम मंडावी,शिव प्रसाद नेताम,गणेश्वरी नेताम,उतरा मरकाम,सोपसिंग मंडावी,कुंदन सिंह साक्षी कार्यक्रम में मौजूद रहे।