janganmannews

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार

नगरी 17-12 22

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को सायबर टीम एवं नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 02 मोटर सायकल एच एफ डीलक्स . एवं पैसन प्रो. किया गया जप्त

14.12.22 को प्रार्थी किशोर चंद मरकाम पिता हेमलाल मरकाम उम्र 40 वर्ष साकिन अछोली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 11.12.22 को अपना बिना नंबर मोटर सायकल हिरो एच.एफ. डिलक्स को डोंगरडूला में मोन्टू राईसमील के सामने गेट के पास सुबह खड़ी कर राईसमील के अंदर काम करने चला गया था।
राईसमील से शाम को वापस निकला तो को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपार्ट पर अपराध क० 166 / 2022 धारा 379 भादवि कायम कर चोरी गई मोटर सायकल एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा थाना क्षेत्र में घूमने वाले संदेहियों एवं बिना नंबर के मोटर सायकल वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में .नगरी के नेतृत्व में आज दिनांक 17.12.22 को चोरी गई मोटर सायकल एवं अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु ग्राम घोटगांव की ओर रवाना हुआ था घोटगांव में मूखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर एक व्यक्ति बिना नंबर मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स में मिलने पर घेराबंदी कर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम अनीस कोशियारी पिता यूनस मास्टर उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंग चौक नयापारा वार्ड धमतरी का रहने वाला बताया जिसे उसके पास मिले मोटर सायकल के बारे में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को दिनांक 11.12.22 को मोन्टू राईसमील डोंगरडूला से चोरी करना बताया तथा 01 अन्य मोटर सायकल बिना नंबर का पैसन प्रो को भी जैसाकर्रा चारामा से चोरी कर चमेंदा जाने के सड़क पुल के नीचे छुपाना बताया।
अनीस कोशियारी पिता यूनस मास्टर उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंग चौक नयापारा वार्ड धमतरी के कब्जे एवं निशानदेही पर 02 मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स एवं मोटर सायकल पैसन प्रो.  जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 17.12.22 को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना नगरी से सउनि० एन.आर. साहू, आर० योगेश ध्रुव, तरूण कोकिला एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे, प्रआर० देवेन्द्र राजपूत, आर० आनंद कटकवार, बीरेन्द्र सोनकर, कृष्णकन्हैया पाटिल, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News