नगरी धमतरी मार्ग डेविड ढाबा के पास दर्दनाक हादसा 2 युवाओं की मौत
नगरी 26/12/2022
रात्रि 9:00 बजे की घटना दो दोस्त जा रहे थे अपने काम से
दोनों मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे
धमतरी नगरी मार्ग स्थित डेविड ढाबा के पास हाईवा रोड पर खड़ी थी जिसमें पीछे से मोटरसाइकिल में सवार अमाली निवासी दो युवक अभय नेताम पिता पुनीत राम अमाली ऋषभ मंडावी पिता भगवान मंडावी दोनों मोटरसाइकिल सहित पीछे से जाकर घुस गए जहां उनके दोनों के सर में गंभीर चोट आने से दोनों की मौत एक्सीडेंट के ही जगह में हो गई प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हाइवा क्रमांक CG 0M 9048 का ड्राइवर आधे रोड के किनारे खड़ा कर खाना खाने ढाबा में गया था जहां गाड़ी का इंडिकेटर भी चालू नहीं था पीछे से दोनों दोस्त किसी काम से मोटरसाइकिल क्रमांक CG O5 AM 4613 से जा रहे थे जोकि खड़ी हवा में घुस गए और दोनों की भी मृत्यु हो गई जैसे ही इसकी खबर नगरी थाने में लगी नगरी थाने के स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे जहां दोनों को नगरी सरकारी अस्पताल लाकर मचुरी में रखा गया कल सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी आगे की इधर घटना के बाद प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू ,अनिल यदु सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।