janganmannews

नगरी ब्लॉक का मामला 26 परिवारों के झोपड़ी पर चला बुलडोजर 26 परिवार हुए बेघर

नगरी ब्लॉक का मामला 26 परिवारों के झोपड़ी पर चला बुलडोजर 26 परिवार हुए बेघर

नगरी 3/1/2023

बाता दे कि वन परिछेत्र असिकन्हार के घोरागाँव मे जंगल मे अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे थे

पूरा मामला उदंती सीतानदी टाइगर रिर्जव के अंतर्गत नगरी ब्लॉक का है जहाँ कछ क्रमांक 386 के बफर एरिया में 26 परिवार के द्वारा वन भूमि में अतिक्रमण कर लकड़ी मिट्टी से झोपड़ी बनाकर 2 साल से निवास कर रहे थे जिसे वन विभाग के द्वारा जेसीबी से तोड़कर हटाया गया है झोपड़ी बनाने के लिए उपयोग की गई लकड़ी को वन विभाग के द्वारा जप्ती बनाई गई है। मां अतिक्रमण करने वाले लोगों के ऊपर भी कार्रवाई करते हुए साथ में सभी महिला पुरुष बच्चों को अपने सरकारी गाड़ियों में बैठाकर न्यायालय लाया गया

इस संबंध में अधिकारी ने बताया

टाइगर रिजव निर्देसक वरुण जैन ने बताया कि लगभग 15 हेक्टेयर वन भूमि में पेड़ो की कटाई की गई है पेड़ो को छति पहुँचाया गया है अतिक्रमण करने वालो के ऊपर नियमतः कारवाही की गई है 2 वर्ष की जंगल की कटाई की ड्रोन और मेप के माध्यम से सर्वे किया गया है। अवैध कब्जा धारियों को नियंता तीन बार नोटिस देने के बाद आज अतिक्रमण की कार्रवाई की गई
फिर हाल अतिक्रमण करने वालो के ऊपर कारवाही करके न्यायालय भेज दिया गया है।

अतिक्रमण धारियों का कहना

वही निवास करने वालों ने बताया कि यहां हमारे पूर्वज भी 20 साल पहले निवास करते थे किसी कारणवश यहां से वापस चले गए थे ठीक अभी 2 साल पहले हम लोग वापस निवास कर रहे थे

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News