खेल मैदान के लिए कर दी भूमि दान
नगरी 28/1/2023 अशोक संचेती
ग्रामीण ने किया स्कूल खेल मैदान के लिए भूमि दान. वर्तमान आधुनिक युग में जब भूमि के छोटे से टुकड़े के लिए लोग लड़ाई झगड़े के लिए उतर आते हैं ,उस दौर में धमतरी जिला मुख्यालय से 90किलोमीटर दूर नगरी विकासखंड के दुरस्त वनांचल ग्राम चंदनबाहरा के ग्रामीण मंसाराम और परिवार के सदस्यों के द्वारा विद्यालयके खेल मैदान से लगे हुए अपनी निजी भूमि लगभग 9 डिसमिल को खेल मैदान के लिए स्कूल परिवार को दान दिया ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेलकूद के लिए खेल मैदान बनाया जा सके। विगत महीने शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शाला में शाला प्रबंध समिति का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था जिसमें माध्यमिक शाला प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार यदुराज, प्राथमिक शाला प्रभारी प्रधान पाठक राजेंद्र वर्मा अनूप कुमार साहू ,भानु प्रताप निराला ,माध्यमिक शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमती मोहित बाई, प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सेवती बाई आदि की उपस्थिति में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा श्री मंसाराम जी को खेल मैदान की आवश्यकता और मैदान से लगे हुए भूमि को दान करने के लिए प्रेरित किया गया । जिनसे प्रेरित होकर आदरणीय मंसाराम जी के द्वारा भूमि दान करने की घोषणा की गयी। 26 जनवरी 2023 को इसी तारतम्य में श्री मंसाराम जी एवं परिवार का सम्मान साल और श्रीफल के द्वारा शाला परिवार और ग्रामीणों के द्वारा किया गया । सम्मान समारोह में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा मंसाराम जी के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की बहुत प्रशंसा की गई साथ ही ग्रामीणों और शिक्षकों के द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से खेल मैदान के समतलीकरण और तार घेरा का कार्य भी पूर्ण किया गया है । सम्मान समारोह में मोहित बाई, सेवती बाई, जिवंतीन बाई, बिसम्बर सोरी, अनरुध कश्यप, शैक्षिक संकुल समन्वयक सुरेंद्र कुमार लोन्हारे माध्यमिक शाला प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार यदुराज अनूप कुमार साहू भानु प्रताप निराला राजेंद्र वर्मा टिकेश कश्यप संतलाल जय लाल और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।