रक्तदान महादान को चरितार्थ किया पुलिस के जवानों ने
नगरी 04-02-23 अशोक संचेती
*नगरी थाने में आज किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन*
*थाने के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सेवा भावना से किया रक्तदान*
*पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर समय समय पर धमतरी पुलिस द्वारा किया जाता है जन सेवा*
पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा धमतरी पुलिस को आम जनता के बीच अच्छी छबि एवं जनता के बीच मधुर संंबंध बनाने के लिए लगातार सामुदायिक पुलिसिंग किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी.नगरी के नेतृत्व में आज थाना प्रभारी नगरी द्वारा अपने सहित अधिनस्थों द्वारा करीब 11 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
पुलिस अपने कर्तव्य के साथ-साथ सामाजिक पहलू एवं मानवीय पहलुओं पर भी ध्यान देते हुए समय-समय पर विशेष प्रयास कर विभिन्न आयोजन के माध्यम से जन सेवा का कार्य करता रहा है।
इसी कड़ी में आज नगरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे द्वारा अपने थाना नगरी में सुरक्षा के लिए हेलमेट तथा दूसरों की जान बचाने के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें थाना के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सीएएफ के अधिकारी कर्मचारियों ने भी रक्तदान महादान के वाक्यांश को सफल बनाते हुए रक्तदन अभियान में अपना रक्तदान कर दूसरों के जीवन दान की माननीय जिम्मेदारी निभाई है।
इस सराहनीय पहल के लिए आम जनता द्वारा भी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।