प्रभु श्री राम जी के रास्ते पर चलना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए-प्रेमलता नागवंशी
नगरी 21/2/2023 अशोक संचेती
ग्राम खम्हरिया में शिव बाबा जनकल्याण सेवा समिति के तत्वधान में सम्पन्न हुआ त्री दिवसीय मानस सम्मेलन जहाँ समापन के बेला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची भाजपा जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची प्रेमलता नागवंशी ने अपने उद्बोधन में धर्मांतरण को रोकने पर विशेष ध्यान देने को कहा एवं समाज में टूटते परिवार के विषय में कहा। उन्होंने युवाओं में फैल रहे नशा पान को रोकने को कहा तथा सभी से प्रभु श्री राम जी के रास्ते पे चलने को कहा। उन्होंने गाँव की एकता को बनाए रखने को कहा तथा बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान के केंद्रित करने को कहा। समापन कार्यक्रम अध्यक्षता भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व भाजपा मंडल प्रभारी रविशंकर दुबे ने किया। उन्होंने रामायण के सार को सीखने पर और जीवन पर अपनाने में जोर दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जनपद सभापति सुलोचना साहू, खेदूराम निषाद, रामनारायण साहू, धनिराम कश्यप, संत कुमार निर्मलकर, मोहन चंदन, विमलकांत बैरागी, शत्रुघन नेताम, शिशुपाल कश्यप, नारद साहू, पूर्णेंद्र साहू, कुमान ध्रुव व ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित हुए।