janganmannews

रेत के अवैध धंधे जोरों पर दो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की दिखावा कर निकल गए अधिकारी

रेत के अवैध धंधे जोरों पर दो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की दिखावा कर निकल गए अधिकारी

नगरी.3/3/2023 अशोक संचेती

अवैध उत्खनन करने वाले अब पहुंचेंगे गुलाबी रंग लेकर होली खेलने

अधिकारी के आकर वापस जाने के बाद यही दूसरे दिन फिर से पहुंचे रेत माफिया फिर से नदी में

प्रश्न उठता है आखिर कार्रवाई का भी डर नहीं चोरों को

अगर उच्च स्तरीय टीम बिना इनकी जानकारी के पहुंचे तो बहुत बड़ा कार्रवाई हो सकती है क्या वास्तव में विभाग के अधिकारी कर्मचारी ऐसा करेंगे

नगरी ब्लाक के महानदी और बालका नदी के सीना को आए दिन छलनी कर नदी के अस्तित्व मिटाने को लगे हैं रेत माफिया बार-बार समाचार पत्रों में समाचार छपने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करना बहुत बड़ा गुलाबी कलर का लेनदेन के शंका को जन्म देता है जवाबदेही विभाग के एक अधिकारी नगरी पहुंचे शुभा शुभा और दो ट्रैक्टरों पर कार्यवाही किया गया मगर आश्चर्यचकित करने वाली बात यह रही कि जो ट्रैक्टर रोज रेत चोरी करने में लगाए जाते हैं वह उसी दिन नदी क्यों नहीं पहुंचे और जो जो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई वह अपने खुद के लिए रेती लेने पहुंचे थे शायद उनको जानकारी नहीं थी कि कोई विभाग से कर्मचारी अधिकारी आ रहा है कार्रवाई करने इसलिए उनकी चुंगल में फंस गए और रेत माफिया बच कर निकल गए इसके पीछे क्या कारण है इसका अगर उच्च स्तरीय जांच किया जाए तो बहुत बड़ा मामला सामने आएगा वही लोगों का कहना है कि कुछ जवाबदेही अधिकारी तो गुलाबी चश्मा पहन कर अपने ऑफिस के आरामदेह कुर्सी में बैठकर अपने सपनों को साकार करने की सपना इन रेत माफिया और अवैध ईट भट्ठा के संचालकों के द्वारा गुलाबी कलर लेकर सामने खड़े होने का सपना देखते रहते हैं और अपने सपने को साकार कर रहे हैं क्योंकि सरकार के सख्त आदेश के बावजूद भी कि कहीं भी अवैध उत्खनन अवैध ईट भट्ठा जो पर्यावरण को खराब करें ऐसे अवैध कारोबारियों के ऊपर में सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जिसका पालन तो शायद धमतरी जिला के नगरी ब्लाक में होता नहीं दिख रहा है क्या सत्ताधारी नेताओं के द्वारा मंच पर भाषण ही दिया जाता है या फिर अपने अधिकारियों के ऊपर इन अवैध कार्यों को रोकने के लिए जो आदेश पारित किया गया है उसे सख्ती से पालन करने के लिए उन पर क्यों नहीं बनाया जाता है दबाव दबाव नहीं बनाना भी गुलाबी रंग के लेनदेन को और मजबूत करता है वही इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अभी जवाबदारी विभाग के अधिकारी आए और होली के पहले टेलर दिखाकर चले गए अब अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया अवैध ईट भट्ठा चलाने वाले होली से पूर्व गुलाबी रंग लेकर शायद पहुंचेंगे होली मिलन खेलने अगर वास्तव में गुलाबी रंग का चश्मा उनकी आंखों पर नहीं चढ़ा है तो एक बड़ी कार्रवाई करे तो माने

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News