janganmannews

आदिम लोकनृत्य का मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया भानुप्रताप कुंजाम को

आदिम लोकनृत्य का मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया भानुप्रताप कुंजाम को

नगरी 5/3/2023 अशोक संचेती

आदिम लोक नृत्य युवा महोत्सव जिला धमतरी के तत्वधान में प्रदेश स्तरीय ऐतिहासिक रेला पाटा नृत्य का आयोजन  जिला धमतरी में किया गया कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत शासन अरविंद नेताम, विशिष्ट अतिथि धमतरी विधायक रंजना साहू, इनके अलावा सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश महासचिव विनोद नागवंशी, प्रदेश सचिव सर्व आदिवासी समाज जयपाल ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सुभाष परते, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रभाव अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा कंदर्प राज सिदार, आदिवासी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीनू नेताम उपस्थित थे इस अवसर पर रिकॉर्ड होल्डर माइक्रो आर्टिस्ट के रूप में पहचाने जाने वाले आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम को माइक्रो आर्ट के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए अतिथियों द्वारा आदिम लोकनृत्य का मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया| बता दें कि भानुप्रताप नियमित रूप से अलग-अलग विषयों पर आर्ट बनाते रहते हैं, उनको यहां सम्मान उनकी उपलब्धि पेंसिल की नोक पर 42 जनजातियों के नाम उकेरने, कोरोना वालंटियर्स के सम्मान में कलाकृति बनाने, सेव हसदेव की कलाकृति बनाने और हाल ही में दुनिया की सबसे छोटी शिवलिंग बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए दिया गया समाज की ओर से सम्मानित किए जाने पर भानुप्रताप को आयोजन समिति के संरक्षक जीवराखन लाल मरई जिला धमतरी, आयोजक समिति अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी अध्यक्ष उमेश देव, कार्यकारी अध्यक्ष तिजेंद्र कुंजाम, संतोष कुंजाम, वेद प्रकाश ध्रुव, बंटी मरकाम, ऑल इंडिया साइकिल राइडर योगेश मरकाम, तनुज ध्रुव, प्रताप सिंह मरकाम, असकरण मरकाम, मनोज नेताम, भूपेंद्र मरकाम, युवराज, ललित गौर, मनीष मरकाम, स्वाति, नोमिका, चेतना, ज्योति, रुचि ध्रुव तथा सामाजिकजनों ने बधाई दी |

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News