महामाया मंदिर फरसिया में हुई शादी संपन्न
नगरी 11/3/2023 अशोक संचेती
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 29 जोड़ों की शादी महामाया मंदिर फरसिया में महिला बाल विकास के सानिध्य में संपन्न किया गया इस भव्य विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधानसभा के विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव विशेष अतिथि के रूप में नगरी जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ,जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जनपद सदस्य उमेश देव महेंद्र नेताम विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग , माखन भरेवा प्रमोद कुंजाम, चैलेश्वरी साहू ,जवाहरलाल ध्रुव अध्यक्ष महामाया समिति फरसिया सुभाष कश्यप प्रदीप सोन के आतिथ्य में पूरे विधि विधान से 29 जोड़ों को सात फेरा करवा कर शादी संपन्न किया गया वही आए अतिथियों के द्वारा सभी जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दी जाने वाली सामग्री मंगलसूत्र पायल पानी ड्रम के साथ अन्य सामग्री और राशि के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथी सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उद्बोधन में सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए सुखी जीवन की कामना करते हुए बधाइयां प्रेषित की इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में आम भूमिका महेश मरकाम जिला महिला बाल विकाश अधिकारी, सोमेन्द्र साहू ब्लॉक महिला बाल विकास अधिकारी, हेमीन बंजारे, अनीता साहू, साधना बोदेले, नर्मदा सोम, लता केसरी, पुष्पा मोहते, जैमिन साहू, नेहा यादव, विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित इस कार्यक्रम के संचालक कैलाश सोन ने किया