janganmannews

23 तारीख की बैठक के बाद अभ्यारण क्षेत्र में रह रहे लोगों को क्या मिल पाएगी मूलभूत सुविधाएं

23 तारीख की बैठक के बाद अभ्यारण क्षेत्र में रह रहे लोगों को क्या मिल पाएगी मूलभूत सुविधाएं

नगरी. अशोक संचेती 21/3/2022

वनांचल क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन की सभी बाधाओं को पार करते हुए पानी, बिजली,सड़क के लिए 25 किलोमीटर पैदल चलकर घेरा कलेक्ट्रोरट

क्या वास्तव में अभयारण्य क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधा अब मिल पाएगी या फिर और करना पड़ेगा इनको संघर्ष

क्या टाइगर रिजर्व के नाम पर वहां पर बसे आदिवासियों को अपने मूलभूत सुविधा के साथ जीने का अधिकार नहीं
या फिर 23 तारीख की बैठक में इनके पूरी मांगों को पूरी करके इनको मूलभूत सुविधा के साथ जीने का अधिकार दिया जाएगा यह तो 23 तारीख की बैठक के बाद ही होगा इनका फैसला

प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को काफी पसीना बहाना पड़ा आंदोलन को खत्म करने के लिए मगर जिद पर अड़े रहे अभ्यारण के मूलभूत सुविधा से वंचित लोग पुलिस प्रशासन की हर बाधाएं को तोड़कर पैदल निकले बच्चे से लेकर उम्र दराज के पुरुष महिला तक भूखे प्यासे नंगे पैर अपनी मूलभूत सुविधा की मांगों को लेकर जब प्रशासन से नहीं संभला आंदोलनकारी तब प्रशासन द्वारा लिखित में देने पर वापस लौटे आंदोलनकारी बैठक होगी ब्लॉक मुख्यालय नगरी में 23 को  9 बिंदुओं पर कलेक्टर के साथ चर्चा के आश्वासन पर बनी सहमति,सभी के रवाना होने पर अधिकारियों ने ली राहत की सांस

आपको बता दें कि खल्लारी रिसगांव क्षेत्र में मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर अभयारण्य संघर्ष समिति के बैनर तले लगभग 34 गांव के लोग धमतरी पहुंचे थे। 4 घंटे के कलेक्ट्रेट घेराव के बाद सहमति बन जाने के बाद सभी को पुलिस बस से कुम्हड़इन मंदिर के पास रवाना किया गया। सभी के जाने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

सोमवार को ग्रामीण पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे थे लगभग 3 बजे पहुंचने के बाद सभी कलेक्टर को बुलाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार लगभग 4 घंटे बाद जिला प्रशासन और प्रतिनिधि मंडल के बीच सहमति बनी कि 23 मार्च को कलेक्टर अपने अधिकारियों के साथ नगरी पहुंचेंगे और वहां 9 बिंदुओं पर चर्चा होगी इस सहमति के बाद सभी को रवाना किया गया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, बीरबल पद्माकर, रेवा देवदास, डीके यादव, परमानंद कश्यप, भोजराज ध्रुव, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम आदि मौजूद थे।

दिए पत्र में लिखा है कि 20.01.2023 को अभ्यारण्य संघर्ष समिति के नेतृत्व में अभ्यारण्य अंतर्गत आने वाले 4 ग्राम पंचायतों व अंतर्गत ग्रामों के ग्रामीणों के द्वारा जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें उनसे हुई चर्चा में यह नियत किया गया है कि उनके द्वारा प्रस्तुत 9 बिन्दु संबंधी मागो पर जिला कलेक्टर धमतरी के नेतृत्व में संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों एवं जन्त बिन्दुओं से संबंधित 60 ग्राम के प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 23.03.2023 को नगर पंचायत नगरी में उक्त सभी बिन्दुओं के संबंध में चर्चा कर समाधान की रूप रेखा नियत की जायेगी।

इस दौरान संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल, डीएसपी केके बाजपेई, नेहा पवार, सारिका वैद्य, आरआई के देवराजू, टीआई प्रणाली वैद्य, एसडीएम नगरी, धमतरी तहसीलदार, सूबेदार रेवती वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे |

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News