janganmannews

नगरी ब्लाक में गुणवत्ता हीन सीसी रोड का हो रहा है निर्माण

नगरी ब्लाक में गुणवत्ता हीन सीसी रोड का हो रहा है निर्माण

ना रेत का पता ना सीमेंट का पता

नगरी..30/3/2023 अशोक संचेती

सीसी रोड निर्माण में नहीं रखा जा रहा है गुणवत्ता का ध्यान ना हीं कार्य का साइन बोर्ड नही लगाया गया जिससे शंका उत्पन्न हो रही है लोगों के मन में निर्माण और लागत को लेकर

कई जगह तू इससे भी ज्यादा जालिया दिख रही है

रोड को पकाने के लिए क्यूरिंग की आवश्यकता होती है जबकि महानदी से लगा यह निर्माण हो रहा है मगर शायद क्यूरिंग नहीं करना पैसा बचाने का लगता है मामला

अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति जवाबदेही नहीं ऐसा लगता है इस क्षेत्र में हो रहे निर्माण को देखकर

दलदल में भी बना दिया गया सीसी रोड

नगरी ब्लाक के देवपुर कणेश्वर धाम मे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिस तरह मटेरियल का इस्तेमाल किया जाना है उसके तहत मटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है रोड का निर्माण हो रहा है उसमें देखने से साफ पता चलता है कि गुणवत्ता हिन निर्माण किया जा रहा है शायद निर्माण की क्वालिटी को अनदेखा किया जा रहा है वही इस कार्य को लेकर साइन बोर्ड अभी तक कार्यस्थल में नहीं लगाना भी बहुत बड़े शंका को जन्म देता है लोगों के मन में प्रश्न उठ रहे हैं कितनी लागत का यह रोड निर्माण होना है क्योंकि वहां कार्य कर रहे लोगों से गुणवत्ता के बारे में बोले जाने पर वहां कार्य कर रहे लोगों का कहना है कि जैसे आदेश मिला है उसी हिसाब से मटेरियल मिलाकर रोड का निर्माण किया जा रहा है रोड में अगल बगल से देखें तो इतनी जालियां दिख रही है जिससे रोड की क्वालिटी गुणवत्ता ही स्पष्ट रूप से झलक रही है कई जगह तो हाथ से खरोचने मात्र से गिट्टी सीमेंट निकल रहे हैं कुछ जगह तो मात्र गिट्टी ही दिख रही है ना ही सीमेंट का पता है ना रेत का पता नहीं इस निर्माण में क्यूरिंग की जा रही है जो अति आवश्यक होता है जिससे साफ जाहिर होता है कि ऐसे पवित्र स्थान में इस तरह से गुणवत्ता हीन काम किया जा रहा है इस मामले में इस काम को देख रहे इंजीनियर से चर्चा करने पर कहां गया था कि कार्यस्थल में आकर इस संबंध में जानकारी दी जाएगी और साइन बोर्ड तुरंत लगाया जाएगा इस बात को 1 हफ्ते हो गए मगर अभी तक ना साइन बोर्ड लगा है ना ही इंजीनियर ने इस संबंध में कुछ कहा है
वही काम कर रहे लोगों से पूछने पर इंजीनियर काम देखने आता है कि नहीं उनका कहना है कि कौन है इंजीनियर हमें पता नहीं

लगता है क्या हुआ विधानसभा के नगरी ब्लाक में हो रहे निर्माण कार्यों में भगवान ही मालिक है

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News