नगरी ब्लाक में गुणवत्ता हीन सीसी रोड का हो रहा है निर्माण

नगरी..30/3/2023 अशोक संचेती
सीसी रोड निर्माण में नहीं रखा जा रहा है गुणवत्ता का ध्यान ना हीं कार्य का साइन बोर्ड नही लगाया गया जिससे शंका उत्पन्न हो रही है लोगों के मन में निर्माण और लागत को लेकर

रोड को पकाने के लिए क्यूरिंग की आवश्यकता होती है जबकि महानदी से लगा यह निर्माण हो रहा है मगर शायद क्यूरिंग नहीं करना पैसा बचाने का लगता है मामला
अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति जवाबदेही नहीं ऐसा लगता है इस क्षेत्र में हो रहे निर्माण को देखकर
दलदल में भी बना दिया गया सीसी रोड
♥
नगरी ब्लाक के देवपुर कणेश्वर धाम मे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिस तरह मटेरियल का इस्तेमाल किया जाना है उसके तहत मटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है रोड का निर्माण हो रहा है उसमें देखने से साफ पता चलता है कि गुणवत्ता हिन निर्माण किया जा रहा है शायद निर्माण की क्वालिटी को अनदेखा किया जा रहा है वही इस कार्य को लेकर साइन बोर्ड अभी तक कार्यस्थल में नहीं लगाना भी बहुत बड़े शंका को जन्म देता है लोगों के मन में प्रश्न उठ रहे हैं कितनी लागत का यह रोड निर्माण होना है क्योंकि वहां कार्य कर रहे लोगों से गुणवत्ता के बारे में बोले जाने पर वहां कार्य कर रहे लोगों का कहना है कि जैसे आदेश मिला है उसी हिसाब से मटेरियल मिलाकर रोड का निर्माण किया जा रहा है रोड में अगल बगल से देखें तो इतनी जालियां दिख रही है जिससे रोड की क्वालिटी गुणवत्ता ही स्पष्ट रूप से झलक रही है कई जगह तो हाथ से खरोचने मात्र से गिट्टी सीमेंट निकल रहे हैं कुछ जगह तो मात्र गिट्टी ही दिख रही है ना ही सीमेंट का पता है ना रेत का पता नहीं इस निर्माण में क्यूरिंग की जा रही है जो अति आवश्यक होता है जिससे साफ जाहिर होता है कि ऐसे पवित्र स्थान में इस तरह से गुणवत्ता हीन काम किया जा रहा है इस मामले में इस काम को देख रहे इंजीनियर से चर्चा करने पर कहां गया था कि कार्यस्थल में आकर इस संबंध में जानकारी दी जाएगी और साइन बोर्ड तुरंत लगाया जाएगा इस बात को 1 हफ्ते हो गए मगर अभी तक ना साइन बोर्ड लगा है ना ही इंजीनियर ने इस संबंध में कुछ कहा है
वही काम कर रहे लोगों से पूछने पर इंजीनियर काम देखने आता है कि नहीं उनका कहना है कि कौन है इंजीनियर हमें पता नहीं
लगता है क्या हुआ विधानसभा के नगरी ब्लाक में हो रहे निर्माण कार्यों में भगवान ही मालिक है