जल्द ही पेड़ को नहीं हटाया गया तो हो सकती है दुर्घटना
नगरी 11/4/2023 अशोक संचेती
नगरी और देवपुर के बीच में सिहावा रोड में पेड़ गिर
पेड़ को किसके कहने पर काटा गया इस पेड़ को काटने पर किस को होगा फायदा
क्या पेड़ को काटने के लिए लिया गया परमिशन
नगरी- मौत को आमंत्रण दे रही है यह गिरा हुआ पेड़। जो कि नगरी और देवपुर के बीच में सिहावा रोड में पेड़ गिर कर आधा झुका हुआ है रोड पर, जिसको काटने के लिए या किसी प्रकार की कार्रवाई करने के लिए लापरवाही बरत रही है विभाग
यह निश्चित ही मौत को आमंत्रण दे रही है कोई भी वाहन रात के अंधेरे में टकरा सकती है, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है, लेकिन अभी आंखें नहीं खुलेगी पीडब्ल्यूडी कि जब तक कोई घटना ना घटे। इसलिए यह पेड़ आमंत्रण दे रही है दुर्घटना को
50% LikesVS
50% Dislikes