janganmannews

डरा धमका कर शादी करवाने वाले लोग गिरफ्तार

डरा धमका कर शादी करवाने वाले लोग गिरफ्तार

नगरी 12-04-23 अशोक संचेती

अंतर्राज्जीय मानव तस्करी गिरोह के बचे तीन आरोपी सिहावा पुलिस के गिरफ्त में

 लड़की को काम दिलाने के बहाने दीगर राज्य ले जाकर सौदा कर डरा धमका कर करवाते थे शादी

दीगर प्रांत मध्य प्रदेश के आरोपी गिरफ्तार

चार आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजे जा चुके है जेल

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिहावा पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही

थाना सिहावा क्षेत्रातंर्गत 21 वर्षीय गुमशुदा को राजगढ़ म०प्र० में बरामद कर पुछताछ करने पर लड़की को रायपुर में डेकोरेशन व मैनेजर का काम दिलाने के बहाने से दीगर प्रांत मध्यप्रदेश ले जाकर सौदा कर डरा धमका कर जबरन शादी करवाना पाये जाने पर थाना सिहावा में दिनांक 11.04.2023 को अपराध क्रमांक 58/2023 धारा 365, 370 (3), 376 (2) (ढ), 506, 34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा बच्चों एवं महिलाओं पर घटित अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी  मंयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर
*आरोपीगण* सुभाष वर्मा पिता प्रेमनारायण वर्मा उम्र 22 वर्ष साकीन दराना थाना लीमा चौहान जिला राजगढ़ म०प्र०,

अनिल वर्मा पिता जगन्नाथ वर्मा उम्र 26 वर्ष साकीन हराना, थाना लीमा चौहान, जिला राजगढ़ म०प्र०

प्रेमनारायण पिता मांगीलाल वर्मा उम्र 45 वर्ष साकीन दराना थाना लीमा चौहान जिला राजगढ़ म०प्र० का पतासाजी कर दिनांक 11.04.2023 को गिरफ्तार किया गया है जिसको न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है। इसी मामले में पूर्व में पकड़े आरोपी चिंताराम कोर्राम पिता सुखराम कोर्राम उम्र 23 वर्ष साकीन गढ़ियापारा भीतररास थाना सिहावा,

शंकर मोगराज पिता रामस्वामी मोंगराज उम्र 68 वर्ष साकीन सुकनाभाठा थाना टिटलागढ़ जिला बलांगीर (उड़िसा) हाल बीएसी कालोनी ब्लाक नंबर 10 क्वाटर नंबर 01 भाटागांव रायपुर,

विमला मोगराज पति शंकर मोंगराज उम्र 65 वर्ष साकीन सुकनामाता थाना टिटलागढ़ जिला बलांगीर (उडिसा) हाल बीएसी कालोनी ब्लाक नंबर 10 क्वाटर नंबर 101 भाटागांव रायपुर,

सुरेश उर्फ बबलू दशहरे पिता जगदीश दशहरे उम्र 39 वर्ष साकीन चिखली थाना बहेला जिला बालाघाट, को थाना सिहावा के अपराध क्रमांक 30/ 2023 धारा 363, 370 (3), 370 (4) 34 भादवि० के प्रकरण में दिनांक 05.03.2023 को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चूका है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि० पुष्पानंद ध्रुव, जी०एस०राजपुत, प्रआर० दीनू मारकडेय,आर० सुरेन्द्र डड़सेना, मनोज बंजारे का विशेष योगदान रहा

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News