10वीं बोर्ड में भीमराज, तो 12वीं बोर्ड में ऋषभ ने किया जिले में टॉप
धमतरी 10/5/2023 अशोक संचेती
विद्यार्थियों को कलेक्टर ने दी बधाई
धमतरी, 10 मई 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने आज हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के नतीजे घोषित किए, जिसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय हाई स्कूल बागतराई के विद्यार्थी भीमराज पिता हिम्मतलाल साहू ने जिले में टॉप किया है। इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा में शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मेघा के छात्र ऋषभ सोनी पिता संतोष सोनी ने जिले से उच्चतम अंक अर्जित किया है। दोनों टॉपर और बोर्ड परीक्षाओं में सभी सफल रहे जिले के विद्यार्थियों को कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी और जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेयी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन छात्रों को भी कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है, जिन्होंने परीक्षा में कम अंक अर्जित किए हैं। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा है कि ऐसे छात्र-छात्राएं निराश होने के बजाय पिछली कमियों को दूर करते हुए दुगने उत्साह से परिश्रम करें, सफलता अवश्य मिलेगी।