भाजपाई और नगरी थानेदार के साथ हुआ बहस भाजपाइयों ने नगरी थानेदार के हाय हाय के लगाए नारे
10/5/2023 अशोक संचेती
शराब घोटाला को लेकर भाजपाइयों ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन*
थानेदार ने पानी डालने के बजाय मुख्यमंत्री के पुतले को मारा लात भाजपाई दिखे काफी आक्रोशित
भाजपाइयों और थानेदार के बीच हुआ काफी बहस
भाजपाइयों ने नगरी पुलिस हाय हाय नगरी टीआई हाय हाय के लगाए नारे और लगाए आरोप की गाड़ी जलकर हो जाती खाक थानेदार की लापरवाही के चलते
नगरी मंडल के भाजपाइयों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया पुतला दहन भाजपाइयों ने भूपेश बघेल के ऊपर आरोप लगाते हुए कहां के उनके द्वारा उनके संरक्षण में प्रदेश में समानांतर शराब का सिंडीकेट चलाकर 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। केंद्रीय एजेंसी के जांच में यह तथ्य सत्य साबित हुआ है, उक्त शराब घोटाला के विरोध में बजरंग चौक नगरी में मण्डल प्रभारी रविशंकर दुबे व मण्डल अध्यक्ष मोहन नाहटा के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन करते समय स्थानीय थानेदार ने गुस्से में आकर अपने जवानों को पानी डालने के आदेश देने के बजाय स्वयं मुख्यमंत्री के पुतले को लात से मारकर एक वाहन में फेंका। भाजपाइयों ने उस वाहन को बचाया, भाजपाई आक्रोशित होकर थानेदार को घेर लिए थे और नगरी पुलिस हाय हाय नगरी थानेदार हाय हाय के नारे लगाए वही मौके पर तहसीलदार पहुंचे सभी भाजपाइयों ने तहसीलदार को थानेदार के रवैए के प्रति शिकायत किए और उन्हें तत्काल थाने से हटाने का मांग किए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, नागेंद्र शुक्ला प्रेमलता नागवंशी, रामगोपाल साहू दिनेश्वरी नेताम महेंद्र नेताम, हृदय साहू, राजेश गोसाईं, बलजीत छाबड़ा, अकबर कश्यप, सुलोचना साहू, हेमलता साहू, सत्यवती नेताम, अरुण प्रजापति, अजय ध्रुव, हरीश सारवां, नरसिंह मरकाम, सन्त कोठारी, अश्वनी निषाद, नीलम साहू, चित्रांस नागवंशी, गुरुप्रसाद साहू, सुनील निर्मलकर, यस साहू, विकास सोनी, राजा पवार, सौरभ नाग, नरेंद्र साहू, द्रविड़ नाग, प्रशांत साहू वअनेक भाजपाई उपस्थित थे।