janganmannews

नगर पंचायत अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष होश में आओ होश में आओ के क्यों लगाए गए नारे नगर पंचायत नगरी मे

नगर पंचायत अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष होश में आओ के क्यों लगाए गए नारे नगर पंचायत नगरी मे

नगरी..15.05.2023 अशोक संचेती

*आवास व मूलभूत सुविधाओं के लिए आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन*
*
*नगर पंचायत में लगाये आवास दो के नारे*

*नगर पंचायत की निष्क्रियता से वार्डवासी आवास से वंचित- तेजेन्द्र तोड़ेकर जिला अध्यक्ष धमतरी*

आज नगरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रानी दुर्गावती चौक से बस स्टैंड होते हुये रैली के माध्यम से वार्ड क्रमांक  1 , 2, 3, 4, 7 में वार्ड वासियों को आवास व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत में ज्ञापन सौंपा गया । आप के कार्यकर्ता व वार्डवासी आवास व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिऐ नारा लगाते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष होश में आओ नगर पंचायत अधिकारियों में आओ नारा लगाते हुए नगर पंचायत पहुंचे जहां  नगर पंचायत अधिकारी को वार्ड वासियों की समस्या से अवगत कराया, नगरी नगर पंचायत के वार्डों की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है व प्रमुख रूप से इन वार्डों की जनता को केंद्र व राज्य सरकार की आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, यहाँ के लोग 22 वर्षों के अधिक समय से वार्ड में निवास कर रहे है व लगातार वोंट डाल रहे है, इसी पते पर राशनकार्ड, आधार कार्ड व मतदाता कार्ड बना हुआ है, इसके बावजूद आज तक आवास, बिजली, पानी, साफ सफाई, आंगनबाड़ी, सड़क, नाली, जैसे सुविधाओं से वार्डवासी वंचित है | जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि लगातार नगर पंचायत में मौखिक रूप से शिकायत करने के बाद भी नगर पंचायत द्वारा आज तक न तो कोई आश्वाशन दिया है और ना ही समस्याओं के निराकरण के लिये नगर पंचायत तत्पर दिखती है, वार्ड पार्षदों व नगर पंचायत द्वारा वार्डवासियों को लगातार गुमराह किया जा रहा है जो की उचित नहीं है सिर्फ आवास के लिए लोगो को गुमराह किया जा रहा है कहा जा रहा है वन भूमि है वन भूमि का पट्टा चाहिए पर 75 सालों के रिकॉर्ड वार्डवासी कहाँ से लगाएंगे अगर वार्डवासी 22 वर्षो से निवासरत है, वार्ड के वोटर है व सभी दस्तावेज उनके पास है तो आवास तो उन्हें मिलना ही चाहिए नगर पंचायत के अधिकारियों के निष्क्रिय के कारण ही लोगो को आवास नही मिल पा रहा है, आम आदमी पार्टी वार्डवासियों के साथ है इनके हक की लड़ाई हम पूरी ताकत से लड़ेंगे ।
वार्डवासियों की प्रमुख मांग –
1. वार्ड वासियों को आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जाय |
2. वार्डों में पीने के साफ़ पानी की व्यवस्था दुरुस्त की जाय |
3. वार्डों में आंगनबाड़ी की स्थापना की जाय |
4. वार्डों में उचित साफ सफाई की व्यवस्था की जाय |
5. वार्डों में सड़क, नाली की व्यवस्था की जाय |
आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र सोरी, चंद्रभान मरकाम, चंद्रकुमार मरकाम, कमलेश साहू, सुखचंद मानिकपुरी, ललित नगारची, गीता बाई, जगदीश नेताम, योगेन्द्र नेताम, परमानंद प्रधान,राजउ राम, उर्मिला यादव, रामेश्वरी ध्रुव, रैना यादव, आसबई यादव, अमिता साहू, अनिता निर्मलकर, भगबती निर्मलकर, पिंकी गोस्वामी, मनराखन साहू, दुग्दा बाई, श्याम बाई घुराइन, शांति बाई व भारी संख्या में कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थित रहे

इस संबंध में नगर पंचायत अधिकारी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उनको पूरी मूलभूत सुविधा मिल रही है रही बात आवास योजना की जिसके नाम से जमीन होगा उसको आवास योजना का लाभ नियम शर्तों के अनुसार जरूर मिलेगा आवास योजना की मांग को लेकर जो वार्ड के लोग आए थे वाह बड़े झाड़ छोटे झाड़ का जंगल होने के कारण किसी भी जमीन का पट्टा नहीं होने के चलते वहां आवास योजना का लाभ नगर पंचायत नगरी नहीं दे पा रहा है जमीन का पट्टा देना राजस्व के हाथ में होता है ना कि नगर पंचायत के हाथ

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News