नाबालिक से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाला फरार आरोपी को दुगली पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगरी 25/5/2023
*पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रभारी दुगली को तत्काल कार्यवाही के दिये थे सख्त निर्देश*
थाना दुगली क्षेत्रांतर्गत नाबालिक लड़की को आरोपी जसंवत कावड़े उम्र 26 वर्ष,निवासी खैरभरी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा जिससे नाबालिक लड़की 08 माह की गर्भवती हो गई थी।
नाबालिग लड़की द्वारा शादी करने के लिए बोलने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार किया।
जिसको नाबालिक लड़की के पिताजी द्वारा थाना दुगली आकर लिखित आवेदन पेश करने पर 19/05/23 को आरोपी जसवंत कावडे निवासी खैरभरी के विरुद्ध अप० क्रं०-15 / 23 धारा 376 भादवि० 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर ..आरोपी का पतासाजी करने पर रिपोर्ट दिनांक 19.05.23 से फरार हो गया था, जिसका पता तलाश हेतु उसके ग्राम खैरभरी मे उनके परिजनों तथा आस पड़ोस के लोगो से भी पता साजी की गई एवं आरोपी के पतासाजी के लिए तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से मुखबिर लगाकर आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 25/05/2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी जसंवत कावड़े अपने घर ग्राम खैरभर्री आया है।
सूचना मिलने पर थाना दुगली पूलिस स्टॉफ द्वारा आरोपी के घर ग्राम खैरभरी जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया जाकर आरोपी जसवंत कावड़े को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश साहु, प्रधान आरक्षक राजेश चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक पूरन साहु, आरक्षक गणेश्वर नेताम का विशेष योगदान रहा।