janganmannews

टेंट हाउस में आग लाखों के सामान जलकर खाक

टेंट हाउस में आग लाखों के सामान जलकर खाक

नगरी 29/5/2023 अशोक संचेती

भारत टेंट हाउस में लगी भीषण आग, 20 से 25 लाखों रुपए के समान जलकर खाक

आग की लपटे दूर-दूर तक से देखी गई

गोदाम से लगे घर वालों ने भी अपना सामान खाली किया आग से बचने के लिए

नगर पंचायत नगरी के दमकल गाड़ी को ऑपरेट करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं होने के कारण आज नहीं बचा पाए भारत टेंट हाउस के पूरे सामान को जलने से धमतरी से बुलाया गया दमकल की गाड़ी

कुछ लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नगरी के दमकल की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर दूसरी जगह गाड़ी चलाता है आखिर ऐसा क्यों

नगर पंचायत नगरी के दमकल गाड़ी समय पर नहीं पहुंचा जिसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है आज से नहीं पहले कई ऐसी आगजनी में दमकल की गाड़ी साथ नहीं देने से विवाद की स्थिति बनी थी

भारत टेंट हाउस में करीब रात्रि में 3:30 बजे लगी भीषण आग, कई लाखों रुपए के समान जलकर खाक । यहां एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग इतना भीषण था कि पूरा टेंड का समान जलकर खाक हो गया। मोहल्ले वालों ने भी आग बुझाने में पूरी मदद की सूचना के बाद एक से डेढ़ घंटे के बाद पहुंची दमकल की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया।जहां भारत टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया है। फिलहाल आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

नगर पंचायत नगरी की दमकल गाड़ी के साथ धमतरी की भी दमकल गाड़ी पहुंची आग बुझाने के लिए जो 12 बजे तक आग बुझा कर रहे तब जाकर आप पूरी तरह से शांत हुई

करीब 3:30 गोदाम से लगे सोनी जी को आभास हुआ कि कुछ आवाजें धमधम से आ रही है तो उठ कर अपने छत पर जाकर देखा तो धारण टेंट हाउस के गोदाम से आग की लपटें निकल रही थी जिसे देख टेंट हाउस के प्रोपराइटर बलजीत छाबड़ा को फोन लगाया गया बलजीत छाबड़ा तुरंत गोडाउन आकर शटर खोला तो देखा कि आग विकराल रूप ले चुकी थी आनन-फानन में नगरी के नगर पंचायत के दमकल गाड़ी को फोन लगाई गई और वही पूरे मोहल्ले वाले पहुंच गए जिनकी मदद से आग बुझाई गई आग का विकराल रूप बर्तनों की स्थिति देखकर ही अनुमान लगाया जा सकता है बर्तन और बड़े-बड़े भट्टे खाना बनाने के पूरी तरह से जलकर हो गए का खाक

जैसे ही आग की घटना का सूचना पुलिस विभाग को लगी पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची वहीं पुलिस विभाग के द्वारा जांच करने पर कुछ अंदेशा जताया गया जिसकी जांच करने पर ही खुलासा होने की बात कही गई अगल-बगल के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News