janganmannews

नाबालिग लड़की का अपहरण कर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारिरीक संबंध बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की का अपहरण कर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारिरीक संबंध बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

नगरी 06-06-23 अशोक संचेती

*नाबालिग लड़की का अपहरण कर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारिरीक संबंध बनाने वाले आरोपी को सिहावा पुलिस ने किया चंद घंटे मे गिरफ्तार*

थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत नाबालिग लड़की को प्रार्थी के वैध सरंक्षण से अनुमति के बिना अपहरण कर मोटर सायकल में ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिहावा जिला धमतरी में दिनांक 04.06.23 को अपराध क्रमांक 85/23 धारा 363 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर  इस मामले को भी गंभीरता से लेते हुए त्वरित  एसडीओपी.नगरी  मंयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये एंव ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग अपहृता को  चंद घंटे के अंदर खोजबीन कर  बरामद किया गया। इसके पश्चात…..अपहृता का बाल कल्याण समिति से कौसिंलिग कराने पर नाबालिक के बताये कथनानुसार आरोपी सुजित कुमार नाग द्वारा  तुमसे प्यार करता हूँ शादी करूंगा कहकर अपहृता को नाबालिग जानते हुये अपहरण कर ले जाकर जबरदस्ती शारिरीक संबंध बनाया बताने पर प्रकरण में धारा 366, 376 ( 2 ) (ढ) भादवि० 06 पॉस्को एक्ट जोड़ी गई है।
प्रकरण के आरोपी सुजित कुमार नाग पिता अजय नाग उम्र 19 वर्ष साकिन अमाली,थाना नगरी
जिला धमतरी (छ०ग०) को
को दिनांक 06.06.23 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय धमतरी प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, प्रआर० लक्ष्मीनाथ निर्मलकर, आर० हरिशंकर सिन्हा, मआर० संतोषी ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News