देउरपारा कणेश्वर सिहाव रोड से आने जाने वाले हो जाओ सावधान रोड की अनदेखी पड़ सकती है महंगी आपको
नगरी25/6/2023
हम सिहावा से गणेश घाट होते हुए नगरी जा रहे थे तब रोड का नजारा देख हम और रुक गए और किसी के साथ बड़ी दुर्घटना ना हो इसलिए ज्वाला प्रसाद साहू कुलदीप साहू और अशोक संचेती द्वारा गड्ढे के अगल-बगल पत्थर रखकर राहगीरों के लिए संकेत के रूप में पत्थर रखा गया हमने तो अपना काम किया
मगर अब देखना यह है कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और इस क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी कितने सजग होते हैं राहगीरों किस सुरक्षा को लेकर
मोड़ के पास पुल पर गड्ढा कई सालों से रिपेयरिंग करके चलाया जा रहा है आखिर यह विभाग के लिए कहीं आमदनी का जरिया तो नहीं
नगरी ब्लाक में वैसे तो रोड़ों का हालत खस्ता है आप चालू हो गई बारिश अब ना आपको रोड में गड्ढे दिखेंगे कीबोर्ड अभी कि नहीं अगर खुद सतर्कता नहीं बरती तो हो सकती है आपके साथ दुर्घटना हम इसलिए इस रोड की बात कर रहे हैं देउरपारा कणेश्वर सिहाव जाने वाले मार्ग में जो प्राइवेट स्कूल संचालित होती है और इस क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल कणेश्वर धाम के साथ श्रृंगी ऋषि पर्वत पहुंचने का भी रास्ता है मगर रास्ते में गणेश्वर धाम के पास वाला रोड के पास ही रोड के नीचे से मिट्टी पूरी निकल गई है जबकि अभी बारिश पहली बार हुई है अगर जमकर बारिश हुई तो वहां पर रोड दो भागों में भी बट सकता है और उससे थोड़ी दूर जाएंगे तो गणेश घाट से पहले जो पुल पड़ता है वह फूल भी ऊपर से धसना चालू हो गया है और बगल से पूरी मिट्टी कट गई है आखिर कई सालों से यह फूल और यह रास्ता इसी तरह अपनी स्थिति के लिए रो रहा मगर अधिकारी और इंजीनियर और सबसे बड़ी बात निश्चित करके जनप्रतिनिधि चैन की नींद सो रहे हैं क्योंकि इनको शायद इस रास्ते से नहीं गुजरना होता है अगर थोड़ी सी भी क्षेत्र की जनता की चिंता है तो ऐसे चीजों की चिंता करनी होगी जिससे किसी की जान माल हानि ना हो मगर शायद इसकी भी चिंता नहीं होगी कोई घटना घटेगी श्रद्धांजलि दे देंगे और सहयोग राशि के चलते 5 से 10000 उनके घर तक पहुंच कर दे दिया जाएगा और अधिकारी गुणवत्ता ही निर्माण का रोना ठेकेदार के ऊपर डाल देंगे और अपना पल्ला झाड़ देंगे देखना है कि अब कब तक इस रोड की मरम्मत होती है या फिर गहरी निंद्रा में ही होंगे इस क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि