janganmannews

किसान संघर्ष समिति बेलरबाहर ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

किसान संघर्ष समिति बेलरबाहर ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

नगरी.1/9/2023 अशोक संचेती

नगरी ब्लाक के किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा ने मुख्यमंत्री के नाम सोपे ज्ञापन तहसीलदार को अल्प वर्षा होने के कारण क्षेत्र मे सुखाग्रस्त घोषित कर किसानो का कर्ज माफ कर साहयता प्रदान करने
किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ठेनही, मेचका, बेलरबाहरा, रिसगांव, करही, खल्लारी, फरसगांव मे लगभग 3000 तीन हजार किसान परिवार निवासरत है, और किसानो के पास सिचाई का कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है और अल्प वर्षा के कारण फसल बुरी तरह से बर्बाद हो चुका है। क्षेत्र के किसान के उपर कर्ज है फसल नुकसानी और अधिक कर्ज होने के कारण किसान काफी चिंतित है, अल्प वर्षा होने के कारण फसल नुकसान, क्षेत्र मे सुखा पड जाना, गरीब किसानो के एक मात्र साहरा किसानी करना है किसानी से ही एक वर्ष तक गुजर बसर करना पड़ता है और उपर से कर्ज से लद जाना काफी दुख का विषय है, इस कारण तकलिफ को देखते हुए क्षेत्र मे सुखाग्रस्त घोषित कर किसानो का कर्ज माफ कर साहयता प्रदान करने की जरूरत है।अतः महोदय जी आपसे निवेदन है की अल्प वर्षा होने के कारण क्षेत्र में सुखाग्रस्त घोषित कर किसानो का कर्ज माफ कर साहयता प्रदान करने की कृपा करेगें । इस समय समस्त किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News